Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • VIDEO: जबलपुर में रोड शो के दौरान बाल-बाल बचे राहुल गांधी, गुब्बारों में लगी आग

VIDEO: जबलपुर में रोड शो के दौरान बाल-बाल बचे राहुल गांधी, गुब्बारों में लगी आग

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में थे, जहां उन्होंने रोड शो किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता उनके पास आरती लेकर आए, जो गुब्बारों के संपर्क में आ गया और तेज धमाका हुआ. इसके बाद एसपीजी और पुलिस ने लोगों को नियंत्रित किया. घटना में राहुल गांधी को कोई चोट नहीं आई.

Advertisement
politics, national, rahul gandhi in jabalpur, mp congress, rahul gandhi road show, rahul gandhi in jabalpur, jabalpur news, राहुल गांधी जबलपुर में, राहुल गांधी हादसा, मप्र कांग्रेस, जबलपुर समाचार ,News,National News national politics hindi news
  • October 7, 2018 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में शनिवार को बड़ी चूक सामने आई. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रोड शो के दौरान गुब्बारों में आग लगने के बाद धमाका हो गया, जिसमें राहुल बाल-बाल बच गए. हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता आरती की थाली लेकर राहुल गांधी की ओर आए. ‘आरती’ की लौ गुब्बारे के संपर्क में आई, जिससे तेज आवाज आई. उसी वक्त राहुल गांधी का काफिला मॉडल रोड से गुजर रहा था.

तेज धमाके के बाद राहुल गांधी सहित भीड़ भी अचानक चौंक गई. इसके बाद पुलिस और एसपीजी ने स्थिति को काबू किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को पीछे भगाया. एेसा पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसी हादसे में बाल-बाल बचे हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनावों के दौरान राहुल अपने सहयोगियों कौशल विद्यार्थी, रामप्रीत, राहुल रवि के साथ स्पेशल फ्लाइट में जा रहे थे, जो बीच आसमान में क्रैश होते-होते बचा था.

देखें वीडियो:

इसके अलावा राहुल गांधी ने मुरैना में रैली के दौरान बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने बीजेपी को अमीरों और कांग्रेस को गरीबों की हितैशी पार्टी बताया. राहुल ने कहा, जब भी कांग्रेस नीति बनाती है तो यह आकलन करती है कि गरीब, अल्पसंख्यक और आदिवासियों को इससे कितना फायदा और नुकसान होगा. अगर यह लगता है कि इससे गरीबों को फायदा होगा, तभी उसे अंतिम रूप दिया जाता है.  लेकिन बीजेपी सरकार अमीरों का फायदा और नुकसान सोचती है और उसने अमीरों के फायदे के लिए ही नीतियां बनाई हैं. राहुल गांधी ने कहा, न्याय की लड़ाई कांग्रेस लड़ती है, जबकि बीजेपी हक मांगने वाले किसानों पर लाठियां और गोलियां चलवाती है. 50 हजार के कर्ज वाले शख्स को जेल भेज दिया जाता है, जबकि अनिल अंबानी जैसे कारोबारियों को 30 हजार करोड़ रुपये दे दिए जाते हैं. 

आयुष्मान भारत योजना का पहली बार लाभ लेने के लिए आधार जरूरी नहीं, दूसरी बार के लिए अनिवार्य

2.50 रुपये की कटौती के बाद से लगातार महंगा हो रहा तेल, दिल्ली, मुंबई में रविवार को भी बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

 

Tags

Advertisement