भोपाल. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक विधायक की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जनता का प्रतिनिधित्व और कानून बनाने वाले विधायक का ये वीडियो काफी शर्मनाक है. सीसीटीवी फुटेज में विधायक पुलिस कॉन्स्टेबल को तमाचा जड़ते साफ दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं एमएलए पर हवलदार को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है.
देवास की बागली सीट से विधायक चंपालाल देवड़ा ने पुलिस के कॉन्स्टेबल की पिटाई की. विधायक ने पुलिस स्टेशन में ही कॉन्स्टेबल की पिटाई की और ये पूरा कारनामा कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने विधायक चंपालाल देवड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. बताया जा रहा है कि पुलिस के पास इस घटना के सभी सबूत व गवाह होने के बावजूद, इस मामले के खिलाफ तकरीबन 12 -13 घंटे बाद केस दर्ज किया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक अपने बेटे और भतीजों के साथ गुरुवार रात 12 बजे के बाद रेप आरोपी और अपहरण करने वाले आरोपी से मिलने पहुंचे थे. हैरान करने वाली बात ये है कि इस घटना के दौरान पुलिस स्टेशन का दूसरा स्टाफ मूक बना तमाशा देखता रहा लेकिन किसी ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया. वहीं वीडियो में कांस्टेबल भी मूक होकर थप्पड़ खाता दिखाई दे रहा है.
BJP MLA और उनके साथियों पर केस दर्ज
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस ने विधायक के खिलाफ ही नहीं विधायक और उनके साथियों पर कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया. बतौर मीडिया देवास एसपी अंशुमान सिंह ने इस बात की पुष्टि की.
अरविंद केजरीवाल के विधायक राजेश ऋषि के घर फायरिंग, आप MLA ने किया वीडियो होने का दावा
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…