लखनऊ। यूपी के संभल के सीओ अनुज चौधरी पिछले कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने होली पर कानून व्यवस्था को लेकर जो बयान दिया था, उस पर खूब सियासी बयानबाजी हुई। इस बीच अनुज चौधरी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनुज, सपा के दिग्गज नेता आजम खान से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

देखें वीडियो-

दो टूक सुनाया

जैसा कि इस वीडियो में आपने देखा, अनुज चौधरी सपा नेता आजम खान से भिड़ते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो पिछले साल का है।

आजम खान एक मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे थे। इस दौरान वहां ज्यादा भिड़ जुट गई। इस बीच मुरादाबाद के सीओ सिटी रहे अनुज चौधरी ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ 27 लोग ही अंदर जा सकते हैं। इस पर आजम भड़क गए।

सपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव का अहसान याद है? इसके जवाब में अनुज चौधरी ने कहा कि कैसा अहसान? अर्जुन अवॉर्ड मिला है। अर्जुन अवॉर्ड किसी अहसान से नहीं मिलता है। अनुज चौधरी की बात सुनकर आजम खान चुप हो गए।

यह भी पढ़ें-

सत्ता परिवर्तन के बाद दंगे भड़काने वाले अनुज चौधरी जाएंगे जेल, योगी का करेंगे इलाज, राम गोपाल यादव का बड़ा दावा!