लखनऊ. गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर सवालों में घिरे सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज पत्रकारों पर बरस पड़े. सपा-बसपा गठबंधन को लेकर पत्रकार के सवाल से अखिलेश यादव इतना बौखला गए कि उन्होंने पत्रकार का मोबाइल फोन ही छीनकर फेंक दिया. अखिलेश यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जहां अखिलेश यादव पत्रकार का फोन फेंकते हुए नजर आ रहे हैं.
ये वीडियो कहां का है ये इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि अखिलेश यादव इस वीडियो में बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. इससे पहले अखिलेश यादव ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि बीजेपी से मुकाबला करने और देश को बचाने के लिए विपक्ष किसी भी हद तक जा सकता है. गौरतलब है कि यूपी की दो लोकसभा सीटों पर 11 मार्च को उप-चुनाव होना है और इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए एक दूसरे की चिर प्रतिद्वंदी पार्टी बसपा और सपा ने हाथ मिला लिया है.
हालाकिं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ये भी साफ कर दिया है कि वह इस समर्थन को फिलहाल लोकसभा उप-चुनाव तक ही सीमित रखना चाहती हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि 2019 के लोकसभा चुनावों से इस गठबंधन का कोई लेना-देना नहीं है. बीजेपी की परंपरागत सीट मानी जाने वाली फूलपुर और गोरखपुर सीट पर बीजेपी को हराने के लिए बसपा और सपा ने एक दूसरे को समर्थन देने का फैसला किया है.
गोरखपुर, फूलपुर उपचुनाव में समर्थन के लिए एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने दिया बीएसपी, रालोद को धन्यवाद
गोरखपुर-फूलपुर उपचुनावः SP-BSP के साथ पर CM योगी का तंज- केले और बेर का कोई मेल नहीं
2019 लोकसभा चुनाव में साथ आ सकती हैं सपा-बसपा, अखिलेश यादव ने कहा- बुआजी से अच्छे संबंध
जय शाह की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. जय शाह की पत्नी…
शादी तय होने से खफा प्रेमी ने जान से मारने की नीयत से उस पर…
संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति ने संस्कृत और मैथिली में भारत के संविधान…
बीजेपी द्वारा सीएम पद फाइनल किए जाने के बाद शिंदे ने इस पर असहमति जताई…
संविधान दिवस को याद करने और संविधान की शक्ति को मान्यता देने के लिए इस…
महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण 29 नवंबर को हो सकता है. सीएम को…