नई दिल्ली: 2019 से 2024 तक लोकसभा के स्पीकर रहे कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला को 18वीं लोकसभा के लिए भी स्पीकर चुना गया है. बुधवार (16 जून) को सत्ताधारी गठबंधन NDA के उम्मीदवार ओम बिड़ला को ध्वनिमत से लोकसभा का स्पीकर चुना गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल […]
नई दिल्ली: 2019 से 2024 तक लोकसभा के स्पीकर रहे कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला को 18वीं लोकसभा के लिए भी स्पीकर चुना गया है. बुधवार (16 जून) को सत्ताधारी गठबंधन NDA के उम्मीदवार ओम बिड़ला को ध्वनिमत से लोकसभा का स्पीकर चुना गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्पीकर की कुर्सी तक छोड़ने गए है. इसके बाद सभी सांसदों ने ओम बिड़ला को स्पीकर बनने की बधाई दी. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के बधाई भाषण की खूब चर्चा हो रही है.
कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने ओम बिड़ला को स्पीकर पद की बधाई देते हुए कहा कि, आप जिस पद पर बैठे हैं उससे हमारी बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं. हम सभी का यही मानना है कि ये परंपराएं आगे भी बिना भेदभाव के बढ़ेंगी और बतौर लोकसभा अध्यक्ष आप हर सांसद और हर दल को बराबरी से अपनी बात रखने का मौका देंगे.
Are Akhilesh Bhaiya ye troll kar rahe ho ya congratulate 😹😹😹😭 pic.twitter.com/8uNpG96aBI
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) June 26, 2024
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि नई संसद के परिसर में मैं पहली बार आया हूं. मैं देख रहा हूं कि स्पीकर की कुर्सी और ऊंची हो गई है. मैं जिस संसद को छोड़कर गया था, वहां स्पीकर की कुर्सी इतनी ऊंची नहीं हुआ करती थी. अखिलेश की ये बात सुनकर सदन में मौजूद विपक्षी सांसदों की हंसी छूट गई. वहीं, उनकी पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव भी मुस्कराने लगीं. बता दें कि अखिलेश यादव 2019 में आजमगढ़ से सांसद बने थे, लेकिन मार्च, 2022 में करहल से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें सांसदी से इस्तीफा दे दिया था. नई संसद का उद्घाटन मई 2023 में हुआ था.
पिछली बार की तरह… ओम बिड़ला के दोबारा स्पीकर बनने पर क्यों डरी ये महिला नेता?