Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारतीय वायुसेना ने दिखाई धमक, लड़ाकू विमानों में हजारों फुट ऊपर हवा में भरा ईंधन

भारतीय वायुसेना ने दिखाई धमक, लड़ाकू विमानों में हजारों फुट ऊपर हवा में भरा ईंधन

वायुसेना द्वारा जारी एक वीडियो में गगन शक्ति अभ्यास के दौरान लड़ाकू विमान के ईंधन को हवा में ही अन्य विमान की मदद से दोबारा भरा जा रहा है. इस वीडियो में सुखोई लड़ाकू विमान के ईंधन को हवा में ही भरा गया.

Advertisement
  • April 14, 2018 8:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इन दिनों भारतीय वायु सेना ने अपनी क्षमता का एक ऐसा वीडियो जारी किया है जिसे देखकर दुश्मन के रौंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में लड़ाकू विमान के ईंधन को हवा में ही अन्य विमान की मदद से दोबारा भरा जा रहा है. ये वीडियो गगन शक्ति अभ्यास 2018 का है जहां सुखोई लड़ाकू विमान के ईंधन को हवा में ही भरा गया. सुखोई सु-20 ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में कलाईकुंड एयरबेस से उड़ान भरी थी. इस विमान ने वापस आने से पहले लक्षद्वीप क्षेत्र में कई टारगेट पूरे किए.

भारतीय वायु सेना ने गगन शक्ति 2018 के लिए लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, यातायात समेत 11,00 विमान तैयार किए थे. सारे दिन और रात के लिए 4000 उड़ानों की तैयारी की गई थी. वायु सेना सैनिकों द्वारा हिंद महासागर की गहराई में सिम्युलेटेड स्ट्राइक मिशन भी किया गया. वायु सेना के इस वीडियो को देख कर देश के दुश्मनों का रूह जरूर कांप जाएगी.

बता दें कि हवा में ईंधन भरे जाने के लिए एयर फोर्स पॉयलट में खास कौशल की आवश्यकता होती है. क्योंकि इस रीफ्यूलिंग के लिए अन्य विमान का सही तरीके से जुड़ना जरूरी होता है. वहीं रीफ्यूलिंग के दौरान दोनों विमानों के बीच सही दूरी भी आवश्यक है. गगन शक्ति 2018 को दो चरणों किया जाना है. पहले चरण में पश्चिमी सीमा पर ऑपरेशन किए जाएंगे जिसके लिए पाकिस्तान की सरकार को पहले से जानकारी दे दी गई है. इसके बाद अगले चरण में उत्तरी सीमा पर ऑपरेशन किया जाएगा.       

डिफेंस एक्सपो 2018: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- सेना को बना रहे हैं ज्यादा ताकतवर

110 लड़ाकू विमानों की खरीद के साथ, दुनिया की सबसे बड़ी डिफेंस डील करेगा भारत

Tags

Advertisement