Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mayawati Ex BSP MP Rakesh Pandey Son Ashish Pandey Threats Couple: पीड़ित बोला- गुलाबी पैंट वाले ने पिस्तौल दिखाकर दी थी जान से मारने की धमकी, आशीष पांडे की तलाश में पुलिस

Mayawati Ex BSP MP Rakesh Pandey Son Ashish Pandey Threats Couple: पीड़ित बोला- गुलाबी पैंट वाले ने पिस्तौल दिखाकर दी थी जान से मारने की धमकी, आशीष पांडे की तलाश में पुलिस

Mayawati Ex BSP MP Rakesh Pandey Son Ashish Pandey Threats Couple: आशीष पांडे मायावती की बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडे का बेटा है. वह अकसर दिल्ली अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने आता रहता है. रविवार रात दिल्ली के हयात होटल में उसने एक कपल को पिस्तौल दिखाकर डराया और गंदी गालियां भी दीं.

Advertisement
delhi, hyatt delhi, hyatt hotel, ex bsp mp rakesh pandey, delhi viral video, ashish pandey, hyatt news, india news, crime, delhi hotel video, delhi hotel gun, delhi hotel incident,दिल्ली, पांच सितारा होटल हयात, दिल्ली होटल, आशीष पांडे, बहुजन समाज पार्टी, बीएसपी पूर्व सांसद राकेश पांडे, वीडियो वायरल, दिल्ली न्यूज, क्राइम न्यूज
  • October 17, 2018 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद के बेटे का पिस्तौल दिखाकर कपल को डराने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. पुलिस बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे की तलाश में जुटी है. पुलिस शिकायत में पीड़ित कपल ने कहा कि पांडे ने उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकी दी.पीड़ित कंवर गौरव सिंह ने विस्तार से बताया कि उस दिन क्या हुआ था. मामले की शुरुआत उस वक्त हुई जब गौरव सिंह अपनी महिला मित्र के साथ लेडीज टॉयलेट तक गया.

इसके बाद महिलाओं का एक समूह वहां आया और लड़ाई शुरू हो गई. गौरव ने कहा कि वह और उनकी फ्रेंड जा रहे थे और वह ग्रुप उनका इंतजार कर रहा था. उनके साथ 4 पुरुष थे. बयान में गौरव ने कहा, “गुलाबी रंग की पैंट पहने हुआ एक युवक मेरे पास आया और बंदूक दिखाकर बोला- मैं तुझे जान से मार दूंगा”. मैं लखनऊ से हूं. मैंने उससे गोली न चलाने और झगड़ा न करने को कहा.

https://twitter.com/rajshekharTOI/status/1052068745319931904

इसके बाद लड़कियां मेरी दोस्त को उंगली दिखाने लगी और मेरी दोस्त ने भी एेसा ही किया”. गौरव ने कहा, उसे अपनी जान का खतरा महसूस हुआ, इसलिए वह पुलिस के पास नहीं गया. उसने कहा, “मैं अपने परिवार के लिए धमकी नहीं चाहता था. मेरा एक छोटा बच्चा है. उसके दोस्त उसे आशीष के नाम से पुकार रहे थे. अगर शिनाख्त की जरूरत पड़ी तो मैं उसे पहचान लूंगा.” वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी आशीष फरार है. 

Mayawati BSP Ex MP Son Ashish Pandey Flashes Gun in Delhi 5 STAR Hotel: गन दिखाकर धमकाने वाले आशीष पांडे के चाचा पवन पांडे बोले, उसने कोई क्राइम नहीं किया, वो अकबरपुर में है

Mayawati BSP Ex MP Son Ashish Pandey Flashes Gun in Delhi 5 STAR Hotel: आशीष पांडे की गुंडागर्दी देख लोग बोले- गुंडन की छाती पर चढ़ते-चढ़ते गुंडई करने दिल्ली पहुंचे बसपा नेता के बेटे

Tags

Advertisement