Advertisement

IIFA Awards 2022 : बेस्ट एक्टर के लिए विक्की कौशल को मिला ख़िताब, शेरशाह को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी (IIFA) अवार्ड्स इस बार अबू धाबी में आयोजित हुआ. इसमें बॉलीवुड जगत से जुड़े कई बड़े सितारे शामिल हुए. सलमान खान, अनन्या पांडे, सारा अली खान से लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने आईफा में अपने धमाकेदार अंदाज से रौनक जमाई. इस इवेंट में बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर से लेकर […]

Advertisement
IIFA Awards 2022 : बेस्ट एक्टर के लिए विक्की कौशल को मिला ख़िताब, शेरशाह को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
  • June 5, 2022 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी (IIFA) अवार्ड्स इस बार अबू धाबी में आयोजित हुआ. इसमें बॉलीवुड जगत से जुड़े कई बड़े सितारे शामिल हुए. सलमान खान, अनन्या पांडे, सारा अली खान से लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने आईफा में अपने धमाकेदार अंदाज से रौनक जमाई. इस इवेंट में बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर से लेकर बेस्ट डेब्यू फिल्म के लिए अभिनेताओं को सम्मानित किया गया.

जाने किसे मिला कौन-सा अवार्ड

इस इवेंट की कई वीडियो और स्टार्स की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. अवार्ड्स की बात करें तो इस साल बेस्ट एक्टर के लिए विक्की कौशल को सम्मानित किया गया. बेस्ट एक्ट्रेस के लिए कृति सेनन को अवॉर्ड दिया गया. आइए जानते हैं आईफा 2022 में किसको मिला कौन सा अवॉर्ड.

विनर्स की लिस्ट-

बेस्ट फिल्म के लिए – शेरशाह
बेस्ट डायरेक्टर के लिए – विष्णु वर्धन को शेरशाह के लिए.
बेस्ट एक्टर (लीडिंग रोल) के लिए – विक्की कौशल को सरदार उधम के लिए. –
बेस्ट एक्ट्रेस (लीडिंग रोल) के लिए – कृति सेनन को मिमी के लिए.
बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल) के लिए – पंकज त्रिपाठी को लुडो के लिए.
बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल) के लिए – साईं ताम्हनकर को मिमी के लिए.
बेस्ट डेब्यू (मेल) के लिए – अहान शेट्टी, तड़प
बेस्ट डेब्यू (फीमेल) के लिए – शरवरी वाघ, बंटी और बबली 2
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) के लिए – जुबिन नौटियाल, रातां लम्बियां, शेरशाह
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) के लिए – असीस कौर, रातां लम्बियां, शेरशाह
बेस्ट लिरिक्स के लिए – कौसर मुनीर को फिल्म 83 के गाने लहरा दो के लिए.
बेस्ट ऑरिजनल स्टोरी के लिए – अनुराग बसु, लुडो
बेस्ट स्टोरी अडेप्टेड के लिए – कबीर खान, संजय पूरण सिंह को 83 के लिए
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर अवॉर्ड में टाई रहा. ये अवॉर्ड अतरंगी रे के लिए ए आर रहमान और शेरशाह के लिए तनिष्क बागची, जसलीन रॉयल, जावेद-मोहसिन, Vikram Montrose, बी प्राक, जानी को मिला.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement