उपराष्ट्रपति चुनाव: मार्गरेट अल्वा ने भरा नामांकन, राहुल गांधी समेत कई नेता रहे मौजूद

नई दिल्ली। देश में नए उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है। विपक्षी दलों ने आम सहमति से उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस की विरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva)को उम्मीदवार मैदान में उतारा है. आज यानी मगंलवार को 12 बजे अल्वा ने नामांकन दाखिल किया है। बता […]

Advertisement
उपराष्ट्रपति चुनाव: मार्गरेट अल्वा ने भरा नामांकन, राहुल गांधी समेत कई नेता रहे मौजूद

Mohmmed Suhail Mewati

  • July 19, 2022 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में नए उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है। विपक्षी दलों ने आम सहमति से उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस की विरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva)को उम्मीदवार मैदान में उतारा है. आज यानी मगंलवार को 12 बजे अल्वा ने नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhad) ने नामांकन दाखिल किया था. धनखड़ के नामांकन के दौरान पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और बेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के दिग्गज नेता मौदूद थे।

राहुल गांधी समेत कई दिग्गज रहे मौजूद

उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस की विरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva)ने आज यानी मगंलवार को 12 बजे नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान अल्वा के साथ में राहुल गांधी समेत कांग्रेस कई बड़े नेता और एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मौजूद रहे।

धनखड़ का उपराष्ट्रपति बनना तय

बता दें कि धनखड़ का उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में जीतना लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचक मंडल में बीजेपी बहुमत में है. संसद सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 में अकेले बीजेपी के 394 सदस्य हैं और यह संख्या 390 के बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है. दरअसल, मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है और नये उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पदभार ग्रहण करेंगे. 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होगी.

कांग्रेस पार्टी को चोर घोषित तो नहीं कर दिया

गौरतलब है कि विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने सोमवार को कहा कि उनकी (एनडीए) जो कैंपेन है उसका मैं मुकाबला करूंगी. मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं. तो वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक न्यूज आर्टिकल को ट्वीट करते हुए सवाल किया कि विपक्ष की उप राष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने कांग्रेस पार्टी और उसकी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर चोरी से लेकर साज़िश तक की कहानी अपने किताब में लिखी है, उसका समर्थन कर विपक्ष ने कहीं कांग्रेस पार्टी को चोर तो घोषित नहीं कर दिया?

मार्गरेट अल्वा एक बेहतरीन उम्मीदवार- मल्लिकार्जुन खड़गे

वहीं, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बात करते हुए कहा कि मार्गरेट अल्वा एक बेहतरीन उम्मीदवार हैं. साल 1974 से वो लगातार राजनीति में सक्रिय हैं. वो 5 बार सांसद, 4 राज्यों की राज्यपाल, केंद्र में मंत्री रह चुकी हैं और ईसाई (Christian) अल्पसंख्यक हैं, तो इससे अच्छा और क्या होगा. खड़गे ने बताया की 18 पार्टी मिलकर उनका समर्थन करेंगी.

 

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने दाखिल किया नामांकन, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

Advertisement