नई दिल्ली। देश में आज नए उपराष्ट्रपति के लिए मतदान हो रहा है। ये वोटिंग संसद भवन के परिसर में हो रही है, जिसमें राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच देश के पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा सांसद मनमोहन सिंह व्हीलचेयर पर बैठकर संसद भवन पहुंचे और अपना वोट डाला। बता दें इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव में भी वो व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान करने पहुंचे थे।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह प्रधानंमत्री मोदी ने सबसे पहले संसद पहुंचकर मतदान किया है। फिलहाल संसद परिसर में इस वक्त मतदान के लिए सांसदों की लंबी कतारें लगी हुई है। राज्यसभा और लोकसभा के सांसद नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसके बाद आज शाम को ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की ओर से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ और विपक्ष की ओर से मार्गर्रेट अल्वा उम्मीदवार हैं।
एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की इस चुनाव में जीत तय मानी जा रही है। संसद के निचले सदन लोकसभा में बीजेपी के पास कुल 303 हैं, बताया जा रहा है कि सांसद संजय धोत्रे तबीयत ठीक ना होने के चलते मतदान नहीं कर पाएंगे। इस तरह एनडीए गठबंधन के पास लोकसभा में कुल 336 सदस्य हैं। वहीं राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के पास 91 (4 नॉमिनेटेड सहित) सदस्य हैं और एनडीए के पास कुल 109 सदस्य हैं। ऐसे में अब एनडीए के पास संसद के दोनों सदनों में कुल 445 सदस्य हैं।
माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में जगदीप धनखड़ को 515 के करीब मत मिलेगा। वहीं विपक्ष की उम्मीदवार मार्गेट अल्वा को अब तक मिले पार्टियों के समर्थन को देखते हुए अनुमान जताया जा रहा है कि उन्हें 200 के करीब वोट मिल सकते हैं।
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…