नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी अब सभी उम्मीदवारों ने अपनी कमर कस ली है. समर्थन जुटाने के लिए अब विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. Delhi | Opposition's Vice-Presidential candidate Margaret Alva meets AAP convener […]
नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी अब सभी उम्मीदवारों ने अपनी कमर कस ली है. समर्थन जुटाने के लिए अब विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.
Delhi | Opposition's Vice-Presidential candidate Margaret Alva meets AAP convener & Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/INDmKhYp9H
— ANI (@ANI) July 23, 2022
बता दें, पहले ही बंगाल की तृणमूल कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान ना करने का ऐलान किया है. जिससे विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का पक्ष और भी कमजोर होने वाला है. उनके सामने मुख्य उम्मीदवार के तौर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ सत्ताधारी NDA के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले हैं. ऐसे में सीएम केजरीवाल का मत भी उनके लिए काफी अहम है. इसी कड़ी में वह आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने आईं.
तृणमूल कांग्रेस ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया है। पार्टी ने किसी भी उम्मीदवार को समर्थन नहीं देने का फैसला किया है। वो अब न तो विपक्ष की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को वोट करेगी और ना ही एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन करेगी।
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की अगुवाई करने वाली टीएमसी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में अलग राह पकड़ ली है। जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने हमला बोल दिया है। कांग्रेस ने टीएमसी पर कई गंभीर आरोप लगाए है। कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जिन बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ हमेशा सीएम ममता बनर्जी की तकरार चलती रहती थी। उन्हीं राज्यपाल ने उनको और असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा को बुलाया। एक साथ तीनों की बैठक हुई और अगले ही दिन जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना दिया गया। ये एक ‘दार्जिलिंग पैक्ट’ तीनों में हुआ है।
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन