उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ईरान रवाना, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार (22 मई) को ईरान रवाना हो गए. धनखड़ राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ईरान की राजधानी तेहरान जा रहे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने उपराष्ट्रपति के ईरान दौरे की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि भारत की ओर से शोक […]

Advertisement
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ईरान रवाना, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

Vaibhav Mishra

  • May 22, 2024 7:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार (22 मई) को ईरान रवाना हो गए. धनखड़ राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ईरान की राजधानी तेहरान जा रहे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने उपराष्ट्रपति के ईरान दौरे की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि भारत की ओर से शोक समारोह में शामिल लेने के लिए उपराष्ट्रपति धनखड़ ईरान गए हैं.

हेलिकॉप्टर हादसे में रईसी की मौत

बता दें कि रईसी रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ईरान-अजरबैजान सीमा पर गए थे, इस दौरान वापसी में उनके हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया. इसके बाद सोमवार की सुबह अजरबैजान के पहड़ों पर रईसी के हेलिकॉप्टर का मलबा मिला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इब्राहिम रईसी की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रायसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.

यह भी पढ़ें-

इब्राहिम रईसी ही नहीं, इन देशों के राष्ट्रपति की भी विमान हादसे में जा चुकी है जान

Advertisement