Vice President Election 2022: नई दिल्ली। देश में आज उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा। मतदान खत्म होने के बाद आज ही शाम तक परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। इस चुनाव में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की ओर से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ उम्मीदवार हैं। वहीं विपक्षी दलों की ओर से कांग्रेस […]
नई दिल्ली। देश में आज उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा। मतदान खत्म होने के बाद आज ही शाम तक परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। इस चुनाव में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की ओर से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ उम्मीदवार हैं। वहीं विपक्षी दलों की ओर से कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा उम्मीदवार है। बता दें कि मौजूदा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का 10 अगस्त को कार्यकाल खत्म हो रहा है।
उपराष्ट्रपति चुनाव में किस उम्मीदवार को किन दलों का साथ मिला है? देखिये पूरी लिस्ट-
जगदीप धनखड़ को एनडीए में शामिल दलों के अलावा भी कई पार्टियों ने समर्थन दिया है। राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने वाली बसपा ने इस चुनाव में भी एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है।
वाईएसआरसीपी,
बीएसपी,
टीडीपी,
बीजेडी,
अन्नाद्रमुक,
शिवसेना (शिंदे गुट)
निर्वाचक मंडल अंकगणित के अनुसार, जगदीप धनखड़ के पक्ष में दो-तिहाई मत हैं। माना जा रहा है कि धनखड़ का देश का अगला उपराष्ट्रपति बनना तय है। समर्थन को देखते हुए धनखड़ को 515 के करीब मत मिलने की संभावना जताई जा रही है।
मार्गेट अल्वा को यूपीए गठबंधन में शामिल दलों के अलावा कई और विपक्षी पार्टियों ने समर्थन दिया है। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार का साथ देने का फैसला किया है।
तेलंगाना राष्ट्र समिति
आम आदमी पार्टी
झारखंड मुक्ति मोर्चा
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
विपक्ष की उम्मीदवार मार्गेट अल्वा को अब तक मिले पार्टियों के समर्थन को देखते हुए अनुमान जताया जा रहा है कि उन्हें 200 के करीब वोट मिल सकते हैं।