नई दिल्ली। देश में आज उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है। संसद भवन के परिसर में राज्यसभा और लोकसभा के सांसद आज सुबह से इस चुनाव की प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद भवन पहुंचकर उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला है। बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की ओर से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ और विपक्ष की ओर से मार्गरेट अल्वा उम्मीदवार हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह प्रधानंमत्री मोदी ने सबसे पहले संसद पहुंचकर मतदान किया है। फिलहाल संसद परिसर में इस वक्त मतदान के लिए सांसदों की लंबी कतारें लगी हुई है। राज्यसभा और लोकसभा के सांसद नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा सांसद मनमोहन सिंह व्हीलचेयर पर बैठकर संसद भवन पहुंचे और अपना वोट डाला। बता दें इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव में भी वो व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान करने पहुंचे थे।
एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की इस चुनाव में जीत तय मानी जा रही है। संसद के निचले सदन लोकसभा में बीजेपी के पास कुल 303 हैं, बताया जा रहा है कि सांसद संजय धोत्रे तबीयत ठीक ना होने के चलते मतदान नहीं कर पाएंगे। इस तरह एनडीए गठबंधन के पास लोकसभा में कुल 336 सदस्य हैं। वहीं राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के पास 91 (4 नॉमिनेटेड सहित) सदस्य हैं और एनडीए के पास कुल 109 सदस्य हैं। ऐसे में अब एनडीए के पास संसद के दोनों सदनों में कुल 445 सदस्य हैं।
बता दें कि जगदीप धनखड़ को एनडीए में शामिल दलों के अलावा भी कई पार्टियों ने समर्थन दिया है। राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने वाली बसपा ने इस चुनाव में भी एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है।
वाईएसआरसीपी,
बीएसपी,
टीडीपी,
बीजेडी,
अन्नाद्रमुक,
शिवसेना (शिंदे गुट)
निर्वाचक मंडल अंकगणित के अनुसार, जगदीप धनखड़ के पक्ष में दो-तिहाई मत हैं। माना जा रहा है कि धनखड़ का देश का अगला उपराष्ट्रपति बनना तय है। समर्थन को देखते हुए धनखड़ को 515 के करीब मत मिलने की संभावना जताई जा रही है।
मार्गेट अल्वा को यूपीए गठबंधन में शामिल दलों के अलावा कई और विपक्षी पार्टियों ने समर्थन दिया है। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार का साथ देने का फैसला किया है।
तेलंगाना राष्ट्र समिति
आम आदमी पार्टी
झारखंड मुक्ति मोर्चा
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
विपक्ष की उम्मीदवार मार्गेट अल्वा को अब तक मिले पार्टियों के समर्थन को देखते हुए अनुमान जताया जा रहा है कि उन्हें 200 के करीब वोट मिल सकते हैं।
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…
आइए जानते हैं उन प्रमुख फिल्मों के बारे में, जो 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक…
दो कारों में सवार होकर बरेली की 6 लड़कियां बहेड़ी के एचपी पेट्रोल पंप पर…