Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jammu Kashmir Situation Vice News Report: जम्मू-कश्मीर के हालात वैसे ही हैं जैसे नजर आ रहे हैं? घाटी पर इस रिपोर्ट से खड़े होते हैं कई गंभीर सवाल

Jammu Kashmir Situation Vice News Report: जम्मू-कश्मीर के हालात वैसे ही हैं जैसे नजर आ रहे हैं? घाटी पर इस रिपोर्ट से खड़े होते हैं कई गंभीर सवाल

Jammu Kashmir Situation Vice News Report: जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को करीब एक महीना बीतने आया है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार दावा कर रही है कि जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीनने के बाद वहां के हालात सामान्य है. घाटी में किसी भी तरह की हिंसा नहीं हो रही है. वहां के लोगों ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है. मगर दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय मीडिया कश्मीर की अलग ही तस्वीर पेश कर रहा है. वाइस न्यूज ने कश्मीर पर अपनी रिपोर्ट का एक वीडियो जारी किया है जिसमें बताया जा रहा है कि कश्मीर के लोग आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद खौफ में जी रहे हैं.

Advertisement
Vice News Report on Jammu Kashmir present situation
  • September 4, 2019 12:23 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार और सेना अपने बयान में कई बार बोल चुकी है कि वहां हालात सामान्य हैं और किसी तरह की कोई हिंसा नहीं हो रही है लेकिन अंतराष्ट्रीय मीडिया घाटी की बिलकुल अलग ही तस्वीर पेश कर रहा है. वाइस न्यूज ने कश्मीर को लेकर एक वीडियो जारी की है जिसमें वो कह रहा है कि पिछले एक महीने में घाटी के हालात और खराब हुए हैं. 35 हजार से ज्यादा हथियारबंद जवान कश्मीर की गलियों में घूम रहे हैं. एक महीने से कर्फ्यू लगा है और मोबाइल के साथ साथ इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद है.

वीडियो में कुछ लड़कियां भी बोलते हुए नजर आ रही हैं. नकाबपोश युवती कहती है कि वो हाउस अरेस्ट में रह रही हैं. वो कहती है कि दिन रात फोर्स आ रही है. वाइस न्यूज की वीडियो के दूसरे हिस्से में एक जगह दिखाई गई है जहां एक नकाबपोश शख्स जो खुद को मोहम्मद बताता है वो कहता है कि यहां उन्होंने आर्मी को आने से रोक रखा है. वो लोहे की चद्दर से ब्लॉक सड़क दिखाता है और कहता है कि यहां चार गेट हैं और हमने चारों रास्ते बंद किए हुए हैं.

दिन रात करीब चार सौ लड़के हमेशा सेना को रोकने के लिए हर गेट पर तैयार रहते हैं. वो कहता है कि जबतक यहां लड़के जिंदा हैं तबतक वो आर्मी या जम्मू-कश्मीर पुलिस या फिर एसटीएफ को अंदर आने नहीं देंगे. वो कहता है कि सुरक्षाबल हर तरीके के हथियार जिसमें आंसू गैस के गोले, पैलेट, पत्थर सबकुछ इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी वो उन लोगों को वहां से हटा नहीं पा रहे हैं.

देखें यह वीडियो-

वाइस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबलों से झड़प में अभी तक 1500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जबकि 3000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सौरा के एक युवक अपनी पहचान बताए बिना बताता है कि प्रोटेस्ट के दौरान उसे पैलेट गन लगा कमर के नीचे और अब वो जहर फैल रहा है. वो बताता है कि हमारे नेताओं ने कहा कि ये हमारा कौमी मसला है इसलिए आगे आओ. वो कहता है कि कई लोगों की आंखों में पैलेट गन के छर्रे लगे.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जुमे की नमाज की भी ड्रोन से निगरानी की जाती है. एक और लोकल शख्स कहता है कि जबतक जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 दोबारा लागू नहीं होता तबतक वो अपना संघर्ष जारी रखेंगे.

Pakistan Imports Life Saving Drugs From India: एक महीने में औकात में आ गया पाकिस्तान, झोली फैलाकर भारत से जीवन रक्षक दवा मांग रहे हैं इमरान

Amit Shah Meeting With Jammu Kashmir Sarpanch Delegation: गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के सरपंचों से दिल्ली में की मीटिंग, धारा 370 हटाने के बाद विकास प्लान पर चर्चा

Tags

Advertisement