Inkhabar logo
Google News
Vibrant Gujarat Summit: 'आजादी के 100 साल पूरे होने पर देश विकसित…' वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोले पीएम मोदी

Vibrant Gujarat Summit: 'आजादी के 100 साल पूरे होने पर देश विकसित…' वाइब्रेंट गुजरात समिट में बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली/गांधीनगर। पीएम नरेंद्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट का बुधवार को उद्घाटन किया और इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 साल में भारत को विकसित बनाने का टारगेट है। गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हाल ही में भारत ने आजादी के 75 साल पूरे किए हैं। अब भारत अगले 25 सालों के लक्ष्य पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के 100 साल पूरे होने पर देश विकसित हो जाता है। इसलिए यह 25 साल की अवधि भारत के लिए अमृत काल है।

क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि मेरी गारंटी है कि भारत अगले कुछ सालों में तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगी। भारत फिलहाल दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है। हमारे यहां अतिथि देवो भवः होता है। उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से पिछले 20 सालों में, वाइब्रेंट गुजरात के शिखर सम्मेलन ने नए विचारों को एक मंच दिया है और निवेश तथा रिटर्न के लिए नए रास्ते खोले हैं। बता दें कि 2024 की थीम ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ है।

‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ क्या है?

बता दें कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी 2024 तक गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया जा रहा है। इसकी थीम ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ है। ये संस्करण ‘वाइब्रेंट गुजरात के 20 वर्षों को सफलता के शिखर के रूप में’ मनाएगा। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन के लिए 34 भागीदार देश तथा 16 भागीदार संगठन हैं। वाइब्रेंट गुजरात को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के नाम से भी जाना जाता है और यह एक द्विवार्षिक निवेशकों का वैश्विक व्यापार कार्यक्रम है, जिसका आयोजन गुजरात में होता है। इसका उद्देश्य व्यापारिक नेताओं, निवेशकों, विचारकों, नीति और राय निर्माताओं को एक मंच पर लाना है।

इस बार शामिल हो रहे 34 देश

UAE, चेक गणराज्य, मोज़ाम्बिक और तिमोर-लेस्ते के लीडर प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचे हैं। इसके साथ ही इस बार गुजरात समिट में ऑस्ट्रेलिया, तंजानिया, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, एस्टोनिया, बांग्लादेश, मोरक्को, मोजाम्बिक, सिंगापुर, यूएई , यूके, जर्मनी, नॉर्वे, फिनलैंड, नीदरलैंड, रूस, रवांडा, जापान, इंडोनेशिया और वियतनाम सहित कई देशों की भागीदारी देखने को मिलेगी।

Tags

hindi newsIndiaindia newsIndia News In Hindiinkhabarnarendra modi gujarat summitPM modiVibrant Gujarat Summitvibrant gujarat summit pm modi
विज्ञापन