Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Vibrant Gujarat: वाइब्रेंट गुजरात का हुआ आगाज, प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन

Vibrant Gujarat: वाइब्रेंट गुजरात का हुआ आगाज, प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली। वाइब्रेंट गुजरात समिट राजधानी गांधीनगर में आज से शुरू हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को इसका उद्घाटन कर दिया है। ये समिट गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। बता दें कि 10 से 12 जनवरी तक सम्मेलन के 10वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। […]

Advertisement
vibrant gujarat 2024
  • January 10, 2024 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। वाइब्रेंट गुजरात समिट राजधानी गांधीनगर में आज से शुरू हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को इसका उद्घाटन कर दिया है। ये समिट गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। बता दें कि 10 से 12 जनवरी तक सम्मेलन के 10वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इस साल के सम्मेलन का विषय गेटवे टू द फ्यूचर है। सम्मेलन में 34 देश तथा 16 संगठन शामिल हो रहे हैं।

‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ क्या है?

बता दें कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी 2024 तक गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया जा रहा है। इसकी थीम ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ है। ये संस्करण ‘वाइब्रेंट गुजरात के 20 वर्षों को सफलता के शिखर के रूप में’ मनाएगा। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन के लिए 34 भागीदार देश तथा 16 भागीदार संगठन हैं। वाइब्रेंट गुजरात को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के नाम से भी जाना जाता है और यह एक द्विवार्षिक निवेशकों का वैश्विक व्यापार कार्यक्रम है, जिसका आयोजन गुजरात में होता है। इसका उद्देश्य व्यापारिक नेताओं, निवेशकों, विचारकों, नीति और राय निर्माताओं को एक मंच पर लाना है।

इस बार शामिल हो रहे 34 देश

UAE, चेक गणराज्य, मोज़ाम्बिक और तिमोर-लेस्ते के लीडर प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचे हैं। इसके साथ ही इस बार गुजरात समिट में ऑस्ट्रेलिया, तंजानिया, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, एस्टोनिया, बांग्लादेश, मोरक्को, मोजाम्बिक, सिंगापुर, यूएई , यूके, जर्मनी, नॉर्वे, फिनलैंड, नीदरलैंड, रूस, रवांडा, जापान, इंडोनेशिया और वियतनाम सहित कई देशों की भागीदारी देखने को मिलेगी।

Advertisement