नई दिल्ली: पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फ़तेह का सोमवार (24 अप्रैल) को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. तारिक फ़तेह की बेटी नताशा फ़तेह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और लिखा- उनकी क्रांति उन सभी […]
नई दिल्ली: पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फ़तेह का सोमवार (24 अप्रैल) को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. तारिक फ़तेह की बेटी नताशा फ़तेह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और लिखा- उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी, जो उन्हें जानते और प्यार करते थे. नताशा ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने पिता को ‘Son of Hindustan’ बताया है.
Lion of Punjab.
Son of Hindustan.
Lover of Canada.
Speaker of truth.
Fighter for justice.
Voice of the down-trodden, underdogs, and the oppressed.@TarekFatah has passed the baton on… his revolution will continue with all who knew and loved him.Will you join us?
1949-2023 pic.twitter.com/j0wIi7cOBF
— Natasha Fatah (@NatashaFatah) April 24, 2023
इस्लामी कट्टरवाद और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बात रखने वाले तारिक फ़तेह समय-समय पर पाकिस्तान को आइना दिखाते रहे हैं. कई बार उन्हें उनके बयानों के लिए धमकाया भी गया और उनके खिलाफ फतवा भी जारी किया गया लेकिन वह अपने विचारों पर पूरी तरह से मुखर रहे. उनकी बेबाकी के चलते वह कई बार विवादों से घिरे रहे. आखिरी समय तक विवादों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा था. भारत के प्रति उनका प्रेम वह कई बार जाहिर कर चुके थे वह कट्टरवाद और पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के खिलाफ थे. यही कारण है कि उनकी बेटी नताशा फ़तेह ने उन्हें ‘सन ऑफ हिंदुस्तान’ बताया है.
Perhaps @RCMPgrcPolice or @CSISCanada may be the right people to look into this #DeathThreat to me on @Twitter Spaces. @TorontoPolice seems to not take this information seriously. Neither does @TwitterSupport who have allowed these would-be murderers to use @Twitter as platform https://t.co/LkvZIADBec
— Tarek Fatah (@TarekFatah) February 21, 2023
इसी कड़ी में तारिक फ़तेह के जीवन से जुड़ा एक वाकया हम आपको बताने जा रहे हैं जब कनाडाई लेखक ने डिबेट शो में बातों-बातों में कह दिया था कि VHP उनकी पिटाई कर चुके हैं. दरअसल वह उस दौरान जावेद अख्तर के साथ डिबेट में थे तब उन्होंने कहा था कि जावेद साहेब को शायद ये लगता है कि मैं अल्ट्रा राइट विंग वाला हूं लेकिन मैं बता दूं कि अमृतसर में और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में VHP (विश्व हिन्दू परिषद) वालों ने मेरी खूब पिटाई लगाई थी. एक समय वो भी था जब तारिक फतेह को ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी मिली थी. खुद तारिक ने इस बात को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर बताया था. इसके अलावा उन्होंने एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया था और जानकारी दी थी कि एक सज्जन ने ग्रुप बनाया जो मेरा सिर कलम करने की योजना बना रहा है.