VHP PC On SC Ayodhya Order: सुप्रीम कोर्ट ने रामलला विराजमान को 2.77 एकड़ विवादित जमीन का मालिकाना हक सौंपा है और सरकार को मंदिर निर्माण के लिए 3 महींनों के भीतर ट्रस्ट गठन करने का आदेश दिया है. साथ ही मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में कही और 5 एकड़ जमीन देने को कहा है. विश्व हिंदू परिषद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है आज का दिन हिंदुओं के लिए प्रसन्नता और सम्मान का दिन है. हमारी सरकार से अपील है कि जल्द मंदिर निर्माण का कार्य शुरु किया जाए.
VHP On SC Ayodhya Verdict: दशकों से चले आ रहे अयोध्या रामजन्मभूमि बाबर मस्जिद जमीन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी 9 नवंबर 2019 को अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने रामलला विराजमान को 2.77 एकड़ विवादित जमीन का मालिकाना हक सौंपा है और सरकार को मंदिर निर्माण के लिए 3 महींनों के भीतर ट्रस्ट गठन करने का आदेश दिया है. साथ ही मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में कही और 5 एकड़ जमीन देने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट के इसी फैसले पर राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे विश्व हिंदू परिषद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा है. विश्व हिंदू परिषद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि आज का दिन हिंदुओं के लिए प्रसन्नता और सम्मान का दिन है.
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद विश्व हिंदू परिषद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि किसी को अपमानित नहीं किया जाएगा. वीएचपी के अध्यक्ष अलोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला किसी की जय या पराजय का नहीं है. आज सत्य की विजय हुई है. आज ये साबित हुआ है कि विवादित जमीन के नीचे मंदिर था. सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करना चाहिए. हमारी सरकार से अपील है कि जल्द मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जाए.
वीएचपी अध्यक्ष आलोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हिंदुओं के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहा. कोर्ट के इस फैसले ने 200 वर्षों के लंबं इंतजार को खत्म किया है और दुनियाभर में फैले हिंदुओं के लिए ये शानदार दिन है. हिंदू शांति से रहने वाले लोग हैं और वो किसी तरह का संघर्ष नहीं करना चाहते हैं. हमें उन लोगों को याद करना चाहिए जिन्होंने बलिदान दिया.