Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विश्व हिंदू परिषद् ने की दिल्ली के सभी मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ की मांग

विश्व हिंदू परिषद् ने की दिल्ली के सभी मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ की मांग

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर शुक्रवार की नमाज के बाद देश के ज्यादातर शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए, वहीं, कई जगहों पर प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने प्रशासन के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की. इसी कड़ी में अब विश्व […]

Advertisement
  • June 13, 2022 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर शुक्रवार की नमाज के बाद देश के ज्यादातर शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए, वहीं, कई जगहों पर प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने प्रशासन के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की. इसी कड़ी में अब विश्व हिंदू परिषद् ने मंगलवार को दिल्ली के सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करने की मांग की है.

विश्व हिंदू परिषद् ने जारी किया खुला पत्र

सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद् ने एक खुला पत्र जारी किया, जिसके तहत दिल्ली के समस्त हिंदू समाज और हिंदू संस्थानों से अनुरोध किया गया कि हर गली-मोहल्ले में छोटे-बड़े मंदिर में रात 8 बजे एकत्रित होकर हनुमान चालीसा का पाठ करें.

इससे पहले भी देश में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता आलोक तिवारी ने कहा था कि वीएचपी मार्गदर्शक मंडल की बैठक में इसे लेकर चर्चा की गई, उन्होंने राज्य और केंद्र की सरकार से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे आगे ऐसा कुछ न हो.

कोलकाता पुलिस ने भी नुपूर शर्मा को भेजा नोटिस

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रहे हैं, खबर आ रही है कि कोलकाता पुलिस ने भी नूपुर शर्मा को पेश होने के लिए समन भेजा है. जानकारी के मुताबिक नूपुर शर्मा को 16 जून के दिन कोलकाता पुलिस ने पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले नूपुर शर्मा को मुंबई पुलिस भी पेश होने के लिए नोटिस भेज चुकी है.

 

नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी दफ्तर में राहुल गांधी से सवाल-जवाब शुरू, चार अधिकारी कर रहे है पूछताछ

Tags

Advertisement