नई दिल्ली। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर अपना रुख दोहराया और दावा किया कि बाबरी मस्जिद को मुसलमानों से बहुत व्यवस्थित ढंग से छीन लिया गया था। उनके इस बयान पर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने पलटवार करते हुए कहा कि जल्द ही ओवैसी राम नाम का जाप करेंगे। राम मंदिर को लेकर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी लगातार टिप्पणी कर रहे हैं। अब इस पर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने पलटवार किया है। वीएचपी ने कहा है कि जल्द ही ओवैसी भी राम-राम का जपेंगे। उन्होंने ये भी पूछा है कि ओवैसी ने बाबरी मस्जिद को बचाने के लिए अदालत का रुख क्यों नहीं किया?
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर एक बार फिर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा कि 500 सालों से जिस बाबरी मस्जिद में मुस्लिम नमाज पढ़ रहे थे उसी मस्जिद को मुसलमानों से बहुत व्यवस्थित तरीके से छीन लिया गया था। कर्नाटक के कलबुर्गी में उन्होंने ये बयान दिया था जिस पर विवाद हो रहा है।
ओवैसी के इस बयान को लेकर वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सवाल खड़ा किया है। खबरों के अनुसार विनोद बंसल ने पूछा कि पिछले 500 साल में क्या आपके पूर्वजों में से कोई भी अयोध्या आया है? उन्होंने यह भी कहा कि ओवैसी ब्रिटेन के बैरिस्टर हैं। उन्होंने मस्जिद को बचाने के लिए कोर्ट का रुख क्यों नहीं किया? सच्चाई ये है कि वो सिर्फ अपनी राजनीति कर रहे हैं। इससे उन्हें ये समझना चाहिए कि जल्द ही वे राम भक्त बन जाएंगे और राम नाम जपेंगे।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…