Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अहमदाबाद में बेहोशी की हालत में मिले VHP अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया, अस्पताल में कराया गया भर्ती

अहमदाबाद में बेहोशी की हालत में मिले VHP अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया, अस्पताल में कराया गया भर्ती

करीब 11 घंटे से लापता विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में मिले हैं. तोगड़िया बेहोशी की हालत में वहां गिरे पड़े थे. एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती तोगड़िया का इलाज चल रहा है. प्रवीण तोगड़िया का इलाज कर रहे डॉक्टर आर.एम. अग्रवाल ने बताया कि तोगड़िया को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बेहोशी का कारण उनकी शुगर कम होना पाया गया. डॉक्टर अग्रवाल ने आगे बताया कि अब उनकी हालत पहले से बेहतर है. गुजरात पुलिस तोगड़िया से इस संबंध में जानकारी लेने की बात कह रही है. तोगड़िया के मिलने से उनके कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.

Advertisement
VHP Leader Pravin Togadiya found in Ahmedabad
  • January 15, 2018 10:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबादः विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया मिल गए हैं. करीब 11 घंटे बाद वह बेहोश हालत में अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में मिले हैं. तोगड़िया को चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, ब्लड शुगर लेवल गिरने से उनकी तबियत खराब हो गई थी. फिलहाल वह स्वस्थ बताए जा रहे हैं. तोगड़िया का इलाज कर रहे डॉक्टर आर.एम. अग्रवाल ने कहा कि तोगड़िया को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बेहोशी का कारण उनकी शुगर कम होना पाया गया था. डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि तोगड़िया को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया था. डॉक्टर अग्रवाल ने कहा है कि अब उनकी हालत पहले से बेहतर है.

प्रवीण तोगड़िया पिछले 11 घंटे से कहां थे, फिलहाल यह सवाल बना हुआ है. तोगड़िया से पूछताछ के बाद ही इस सवाल का जवाब मिल पाएगा. वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि पूरे देश में वीएचपी के कार्यकर्ता प्रवीण तोगड़िया को लेकर चिंतित थे. किसी को उनके बारे में जानकारी नहीं थी कि वह कहां हैं. पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की थी. सोमवार को गुजरात और राजस्थान पुलिस द्वारा तोगड़िया की कथित गिरफ्तारी पर वीएचपी कार्यकर्ताओं ने खासा हंगामा किया था. तोगड़िया के गायब होने की खबरों के बाद कई राज्यों में वीएचपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए चक्का किया.

वीएचपी कार्यकर्ताओं ने उनके गायब होने के विरोध में अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, राजकोट, मोरबी और नर्मदा में विरोध प्रदर्शन किया. वीएचपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि राजस्थान पुलिस तोगड़िया को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई थी. अहमदाबाद के जॉइंट पुलिस कमिश्नर जे.के. भट्ट ने तोगड़िया की गिरफ्तारी का खंडन किया था. जे.के. ने कहा था कि तोगड़िया को न गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया और न राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया. बहरहाल गुजरात पुलिस तोगड़िया का स्वास्थ्य सामान्य होते ही उनसे इस संबंध में जानकारी लेने की बात कह रही है.

 

विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया अचानक हुए लापता, अहमदाबाद, मेहसाणा और हिम्मतनगर में कई जगहों पर VHP का प्रदर्शन

 

 

Tags

Advertisement