कोलकाता/वायनाड/नई दिल्ली: बीते कुछ वर्षों में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और कांग्रेस पार्टी के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं रहे हैं. कांग्रेस का वाम दलों के प्रति झुकाव ममता को कभी रास नहीं आया. हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस द्वारा पहले की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब ममता ने अपना रूख नरम कर लिया है. ऐसी खबरें हैं कि ममता केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रियंका गांधी के लिए वोट मांग सकती हैं. ममता के साथ ही विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के कई दिग्गज नेता प्रियंका के लिए प्रचार कर सकते हैं.
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. राहुल अब अपनी मां की सीट यानी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे. वायनाड में होने वाले उपचुनाव में उनकी बहन प्रियंका गांधी उम्मीदवार होंगी. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत हासिल की है.
वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने में बहुत खुशी होगी. मैं उन्हें भाई की (राहुल गांधी की) कमी महसूस नहीं होने दूंगी. मैं कड़ी मेहनत करके सभी को खुश करने का प्रयास करूंगी और एक अच्छा प्रतिनिधि बनने की कोशिश करूंगी. उन्होंने कहा कि मैं रायबरेली में अपने भाई की भी सहायता करूंगी. हम दोनों रायबरेली और वायनाड के लोगों के लिए मौजूद रहेंगे.
राहुल गांधी ने वायनाड की जगह रायबरेली क्यों चुना? 5 पॉइंट में जानिए
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…