नई दिल्लीः भारतीय पत्रकारिता के बेहद अहम चेहरों में से एक वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का 95 साल की उम्र में आज निधन हो गया. बीते दिल्ली के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती नैयर ने रात करीब 12ः30 आखिरी सांस ली. कुलदीप नैयर की तबियत पिछले काफी दिनों से खराब चल रही थी. आज दोपहर करीब एक बजे लोधी रोड स्थित घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. कुलदीप नैयर पत्रकारिता के जाने-मानें चेहरों में से एक थे. दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.
कुलदीप नैयर पत्रकार को थे ही साथ ही उन्होंने कई किताबें लिखीं. नैयर भारत सरकार के प्रेस सूचना अधिकारी के पद पर कई वर्षों तक रहे. जिसके बाद वह यू.एन.आई, पी.आई.बी., द स्टेट्समैन, द इंडियन एक्सप्रेस जैसे जाने-माने मीडिया संस्थानों से जुड़े रहे. साथ ही उन्होंने द टाइम्स लंदन के साथ 25 वर्षों तक बतौर संवाददाता भी काम किया. नैयर को पत्रकारिता के लिए अवार्ड से भी नवाजा गया. 23 नवम्बर, 2015 को उन्हें रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साथ ही नैयर अगस्त, 1997 में राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के रूप में निर्वाचित किए गए.
कुलदीप नैयर ने पत्रकारिता की शुरुआत उर्दू प्रेस रिपोर्टर के रूप में की थी. दिल्ली के अखबार द स्टेट्समैन के संपादक रह चुके कुलदीप नैयर को आपातकाल के अंत में गिरफ्तार भी किया गया था. कुलदीप नैयर साल 1996 में संयुक्त राष्ट्र के लिए भारत के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी रहे. कुलदीप नैयर डेक्कन हेराल्ड, द डेली स्टार, द संडे गार्जियन, द न्यूज, द स्टेट्समैन, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून पाकिस्तान, डॉन पाकिस्तान सहित 80 से ज्यादा अखबारों के लिए 14 भाषाओं और ऐप-एड लिखते रहे.
यह भी पढ़ें- वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरुदास कामत का हार्ट अटैक से निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…