Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रियरंजन दासमुंशी का निधन, 2008 से कोमा में थे मुंशी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रियरंजन दासमुंशी का निधन, 2008 से कोमा में थे मुंशी

कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रियरंजन दासमुंशी का सोमवार दोपहर निधन हो गया. 72 साल के प्रियरंजन दासमुंशी पिछले 9 साल से कोमा में थे. साल 2008 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से वह बोल नहीं पाते थे और न ही किसी को पहचान पाते थे. प्रियरंजन दासमुंशी पहली बार 1971 में दक्षिणी कोलकाता लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. उन्होंने साल 2004 में आखिरी लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.

Advertisement
Priya Ranjan Dasmunsi
  • November 20, 2017 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. प्रियरंजन दासमुंशी साल 2008 से कोमा में थे. मुंशी के निधन पर अस्पताल प्रशासन ने बताया कि पिछले एक महीने से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. सोमवार दोपहर उन्होंने आखिरी सांस ली. अक्टूबर, 2008 में उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हार्ट अटैक के बाद से वह बोल नहीं पाते थे और न ही किसी को पहचान पाते थे. मिली जानकारी के अनुसार, उनके शारीरिक तंत्र ने काम करना बंद कर दिया था. वह मशीन की मदद से सांस ले रहे थे. उन्हें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया था.

13 नवंबर, 1945 को प्रियरंजन दासमुंशी का जन्म हुआ था. अपने राजनैतिक जीवन में कई अहम पद संभाल चुके प्रियरंजन दासमुंशी पहली बार 1971 में दक्षिणी कोलकाता लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. साल 1985 में मुंशी पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे. प्रियरंजन दासमुंशी ने आखिरी बार 2004 में पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. प्रियरंजन दासमुंशी के परिवार में उनकी पत्नी दीपा दासमुंशी और बेटा प्रियदीप दासमुंशी हैं. वर्तमान में दीपा दासमुंशी रायगंज सीट से लोकसभा सांसद हैं.

बताते चलें कि दासमुंशी की खेलों में भी खासी दिलचस्पी थी. बीमार पड़ने से पहले वह ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) को संचालित कर रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंशी के निधन पर शोक व्यक्त किया. पीएम ने ट्वीट किया, ‘प्रियरंजन दासमुंशी एक लोकप्रिय नेता थे जिनके पास काफी अच्छा प्रशासनिक अनुभव था. फुटबॉल को भारत में ख्याति दिलाने में उनका अहम योगदान है. उनके निधन का दुख है. दीपा दासमुंशी और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.’

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी मुंशी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया गया, ट्वीट में लिखा है, ‘प्रियरंजन दासमुंशी के निधन से पार्टी को गहरा दुख पहुंचा है. उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा, खासतौर पर फुटबॉल के क्षेत्र में.’ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत देश के कई बड़े नेताओं ने प्रियरंजन दासमुंशी के निधन पर शोक जताया. भारत के स्टार फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रियरंजन दासमुंशी के निधन का दुख है. मुंशी के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल ने एक नई ऊंचाई को छुआ.’

 

अजान वाले बयान पर मुस्लिम युवती ने सोनू निगम से पूछे ये 3 तीखे सवाल

 

 

Tags

Advertisement