गौरी लंकेश हत्याकांड बरसी पर मशहूर विचारक, लेखक, फिल्म डायरेक्टर गिरीश कर्नाड ने बेंगुलरु कार्यक्रम में अर्बन नक्सल के सपोर्ट में उतरें. जहां 5 एक्टिविस्टों की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने विरोध जताया और कहा कि मैं भी अर्बन नक्सल हूं.
बेंगलुरु. 5 सितंबर 2017 आज के दिन ही पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की गई थी. गौरी लंकेश हत्याकांड बरसी पर मशहूर विचारक, लेखक, फिल्म डायरेक्टर गिरीश कर्नाड ने बेंगुलरु कार्यक्रम में अर्बन नक्सल के सपोर्ट में उतरें. जहां वह मी टू अर्बन नक्सल का बोर्ड थामे नजर आए. बता दें गौरी लंकेश के संदिग्ध हत्यारों की हिट लिस्ट में अभिनेता व कलाकार गिरीश कर्नाड का नाम भी था.
बता दें 5 सामाजिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का विरोध करने वालों में गिरीश कर्नाड का नाम भी शामिल हो गया है. कुछ दिन पहले भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देशभर में छापीमारी की जिसके बाद दिल्ली, फरीदाबाद, हैदराबाद और पुणे से गिरफ्तारिां की गई. जिसे अरबन नक्सल यानी शहरी नक्सली कहा गया. इन एक्टिविस्टों पर माओवादियों से संबंध और कथित तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश का भी आरोप है. जिसमें वकील सुधा भारद्वाज, वामपंथी विचारक और कवि वरवर राव, मानवाधिकार कार्यकर्ता अरुण फरेरा, गौतम नवलखा और वरनॉन गोंजाल्विस शामिल हैं.
गौरी लंकेश हत्या केस में जांच कर रही एसआईटी को संदिग्धों के पास से एक डायरी बरामद की थी जिसमें गिरीश कर्नाड समेत कई साहित्यकारों, विचारकों के नाम शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हत्यारों के निशाने पर कट्टरपंथी हिंदुत्व के खिलाफ कठोर नजरिया रखने वालों को वह निशाना बनाने वाले थे.
पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की बरसी पर जिग्नेश मेवानी, उमर खालिद, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अभिनेता प्रकाश राज भी मौजूद रहे.
We remembered Gauri Lankesh with the spirit with which she lived – happy, rebellious and fearless. The highlight of the event was Girish Karnad coming with a placard around his neck saying #MeTooUrbanNaxal #WeAreGauri pic.twitter.com/cCvmf1xI5t
— Umar Khalid (@UmarKhalidJNU) September 5, 2018
One year since Gauri was brutally taken away from us: Today morning paying homage to #GauriLankesh at her grave! pic.twitter.com/fjWORqOehe
— Umar Khalid (@UmarKhalidJNU) September 5, 2018
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने खारिज की संविधान से धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाने की सनातन संस्था की मांग
नरेंद्र दाभोलकर मर्डर केस में सीबीआई ने एक हमलावर को किया गिरफ्तार