नई दिल्ली: वैसे तो सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सार्वजनिक जीवन के विषय में बहुत सारी बातें कई बार कह चुके हैं, लेकिन विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजनीति में आने के अपने उद्देश्य के बारे में भी सदन के सदस्यों को बताया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जनता जनार्दन की सेवा करते हुए उन्हें किन लोगों से लड़ाई लड़नी पड़ रही है. सीएम योगी ने कहा कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं और ना ही प्रतिष्ठा कमाने. यूपी की जनता को सुरक्षा, सम्मान देने आया हूं. वहीं इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.

Q. योगी आदित्यनाथ को बतौर मुख्यमंत्री आप कैसे देखते हैं?

बहुत अच्छा-55.00%
अच्छा-34.00%
खराब-10.00%
कह नहीं सकते- 1.00%

Q. योगी आदित्यनाथ कारोबारियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर और संवेदनशील हैं, आपको क्या लगता है?

हां- 86.00%
नहीं-13.00%
कह नहीं सकते-1.00%

Q. योगी आदित्यनाथ कहते हैं ना नौकरी करने आया हूं, ना प्रतिष्ठा कमाने. यूपी की जनता को सुरक्षा, सम्मान देने आया हूं, आप क्या कहते हैं?

सही कह रहे हैं- 85.00%
गलत बोल रहे हैं- 14.00%
कह नहीं सकते- 1.00%

Q. योगी सरकार नजूल की जमीन निजी लोगों से लेकर सार्वजनिक इस्तेमाल में लाना चाहती है, फैसला कैसा है?

सही है-74.00%
गलत है-21.00%
कह नहीं सकते- 5.00%

Also read…

Wayanad Landslide: वायनाड में भूस्खलन के बाद साउथ स्टार सूर्या, रश्मिका मंदाना ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत कोष में दान की इतनी रकम