अमेरिका गए राहुल के लिए बहुत बुरी खबर! नहीं रहा सबसे करीबी सलाहकार

नई दिल्ली: अमेरिका के दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए बड़ा झटका लगा है. राहुल के सबसे करीबी सलाहकार माने जाने वाले सीपीआई-एम के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. येचुरी ने गुरुवार-12 सितंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. वह पिछले 25 दिनों से एम्स में भर्ती थी. तेज बुखार के बाद येचुरी 19 अगस्त को AIIMS-दिल्ली में भर्ती कराया गया था.

हर कदम पर राहुल को देते थे सलाह

बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने हर सियासी फैसले में येचुरी की सलाह लेते थे. कहा जाता है कि उनकी येचुरी से नजदीकी की वजह से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी काफी नाराज रहती थीं. कई बार उन्होंने राहुल की मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस बारे में बात भी की थी.

सांस की नली में हुआ था संक्रमण

सीपीआई-एम की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि सीताराम येचुरी को सांस की नली में काफी गंभीर संक्रमण हुआ था. दिल्ली-एम्स के एक डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 72 वर्षीय येचुरी ने हाल ही में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया था.

यह भी पढ़ें-

सीएम योगी ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया,कहा राजनीति स्वार्थ के लिए बांट रहे देश

Tags

cpiminkhabarRahul Gandhisitaram yechurySitaram Yechury News
विज्ञापन