Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वेंकटेश्वर मंदिर के पास जमा हैं 25 करोड़ के पुराने नोट, मदद के लिए आरबीआई को लिखा पत्र

वेंकटेश्वर मंदिर के पास जमा हैं 25 करोड़ के पुराने नोट, मदद के लिए आरबीआई को लिखा पत्र

आरबीआई को लिखे पत्र में मंदिर ने कहा है कि श्रद्धालुओं की दान की भावना की कद्र करते हुए उन्हें पैसे चढ़ाने मना नहीं किया जा सकता. मंदिर के पास दान के 25 करोड़ रुपये हैं जो कि पुराने नोटों में हैं इसलिए बैंक से अपील है कि वह नोटों को बदल दें.

Advertisement
वेंकटेश्वर मंदिर
  • March 15, 2018 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. साल 2016 में 8 नवंबर को लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद से 500 और 1000 को नोट पूरी तरह से बंद हो गए थे. जिसके बाद से लोगों ने आरबीआई की मदद से नोटों को बदलवाया था. इस दौरान दक्षिण भारत में तिरुमाला के भगवान भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर के दानपात्र में लगभग 25 करोड़ की राशि पुराने नोटों में हैं. ऐसे में मंदिर के एक अधिकारी के अनुसार श्रद्धालुओं ने दानपत्र में पांच सौ और हजार के पुराने नोट डाले हैं. इसलिए उन्होंने मदद के लिए आरबीआई को खत लिखा है.

इस पत्र में मंदिर ने आरबीआई से नोट बदलने के लिए आग्रह किया है. वहीं दूसरी ओर पहाड़ी मंदिर के तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) मंदिर के अतिरिक्त वित्त सलाहकार और मुख्य अकाउंट अधिकारी ओ बालाजी ने बैंक ये भी कहा है कि नगदी को पूरी सुरक्षा में रखा गया है. साथ ही पत्र में कहा गया है कि श्रद्धालुओं की दान की भावना की कद्र करते हुए उन्हें मना नहीं किया जा सकता इसलिए बैंक से अपील है कि वह नोटों को बदल दे.

बता दें कि नोटबंदी के बाद से पिछले 3 फरवरी को आई एक खबर के अनुसार यदि नोटबंदी के समय किसी ने अपने बैंक में 15 लाख की रकम जमा करवाई है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट उसपर कार्रवाई करेगा. विभाग ने 15 लाख रुपए से अधिक रकम अपने अकॉउंट में जमा करने वाले दो लाख लोगों को नोटिस जारी किया है.  गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.

गोरखपुर-फूलपुर में स-ब-का सूपड़ा साफ कर भारी मतों से जीतेगी भाजपा : योगी आदित्यनाथ

पीएनबी घोटाला: पूछताछ के लिए सीबीआई के बुलावे पर निरव मोदी का जवाब- बिजनेस में बिजी हूं, नहीं आ सकता

NCP सांसद माजिद मेमन का दावा- नोटबंदी के ऐलान से पहले PNB से बदले गए 90 करोड़ रुपये

Tags

Advertisement