वेंकैया नायडू की विदाई: पीएम मोदी बोले- देश को भविष्य में मिलता रहेगा आपके अनुभवों का लाभ

  नई दिल्ली। देश के वर्तमान उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। ऐस में वेंकैया नायडू को आज यानी सोमवार को संसद में पीएम मोदी और अन्य शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में राज्यसभा यानी उच्च सदन में विदाई दी जाएगी। नायडू बुधवार को पद छोड़ […]

Advertisement
वेंकैया नायडू की विदाई: पीएम मोदी बोले- देश को भविष्य में मिलता रहेगा आपके अनुभवों का लाभ

Mohmmed Suhail Mewati

  • August 8, 2022 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। देश के वर्तमान उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। ऐस में वेंकैया नायडू को आज यानी सोमवार को संसद में पीएम मोदी और अन्य शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में राज्यसभा यानी उच्च सदन में विदाई दी जाएगी। नायडू बुधवार को पद छोड़ देंगे और जगदीप धनखड़ 11 अगस्त को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। इसी बीच पीएम मोदी विदाई पर उपराष्ट्रपति को लेकर भाषण दिया। पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति के लिए कहा कि व्यक्तिगत रूप से मेरा ये सौभाग्य रहा है कि मैंने बड़े निकट से आपको अलग अलग भूमिकाओं में देखा है। आपकी बहुत सारी भूमिकाएं ऐसी भी रही, जिसमें आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का भी मुझे सौभाग्य मिला है।

देश को आपके अनुभवों का लाभ भविष्य में मिलता रहेगा: पीएम मोदी

बता दें कि नायडू की विदाई पर पीएम मोदी ने कहा कि कई बार आप ने कह कि मैं राजनीति से रिटायर हुआ हूं लेकिन सार्वजनिक जीवन से नहीं थका हूं। वहीं, पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश को आपके अनुभवों का लाभ भविष्य में मिलता रहेगा। हम जैसे अनेक सार्वजनिक जीवन के कार्यकर्ताओं को भी मिलता रहेगा।

नायडू ने युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने हमेशा युवाओं के लिए काम किया। उन्होंने युवाओं का मार्गदर्शन किया।

सभापति की विदाई इस सदन के लिए बहुत ही भावुक क्षण: पीएम मोदी

वहीं, पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू की विदाई के अवसर पर विदाई भाषण दिया। जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि हम सब यहां राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को उनके कार्यकाल के समापन पर धन्यवाद देने के लिए मौजूद हैं। यह इस सदन के लिए बहुत ही भावुक क्षण है। सदन के कई ऐतिहासिक क्षण आपकी गरिमामयी उपस्थिति से जुड़े हैं।

Advertisement