नई दिल्ली. भारत में उच्च संवैधानिक पदों जैसे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यपाल व उपराज्यपाल की गाड़ियां अब बगैर नंबर प्लेट के दौड़ती नजर नहीं आएंगी. दिल्ली हाई कोर्ट ने सभी उच्च संवैधानिक पदों पर बैठे पदाधिकारियों की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया है. जल्दी ही राष्ट्रपति सहित अन्य सभी पदाधिकारियों की गाड़ियों पर नंबर प्लेट लगी नजर आ सकती है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पदाधिकारियों की गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराया जाए. साथ ही सारी गाड़ियों पर अनिवार्य तौर पर स्पष्ट रूप से रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदर्शित किया जाए. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से दिल्ली हाई कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल कर कहा गया था कि उच्च संवैधानिक पदाधिकारियों, जिनकी गाड़ी पर राजकीय प्रतीक होता है उनका पंजीकरण कराया जाए.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इन पदाधिकारियों की सुरक्षा की दृष्टि से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने के लिए पत्र लिखा था. एक गैर सरकारी संगठन न्यायभूमि ने भी इस संबंध में याचिका दायर की थी. गैर सरकारी संगठन न्यायभूमि ने याचिका में दावा था कि रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह राजकीय प्रतीक लगी गाड़ियों पर सहज ही सबका ध्यान चला जाता है. इस कारण ऐसी गाड़ियों को आतंकवादी और गलत इरादे रखने वाला कोई भी आराम से निशाना बना सकता है. ऐसे में इन गाड़ियों पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर लगाना अनिवार्य करना चाहिए.
बता दें कि अभी तक राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, राज्यपाल, उप राज्यपाल जैसे उच्च संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की गाड़ियों पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं होता. रजिस्ट्रेशन नंबर के बजाय इन पर चार सिंह वाला राजकीय प्रतीक होता है. इसे देखकर आसानी से गाड़ी में बैठे आदमी के पद का पता चल जाता है. ऐसे में कोर्ट ने इस मामले में कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी वाहन को चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
बिहार में शराब पीकर झूमते नजर आए उत्तराखंड सेल्स टैक्स के डिप्टी कमिश्नर, गिरफ्तार
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…