Road Accident देहरादून, Road Accident उत्तराखंड से खुशी के इस त्योहार के बीच एक हृदयविदारक खबर सामने आई है. यहां पौड़ी जिले के पैठाणी क्षेत्र में होलियारों की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक युवकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोगों […]
देहरादून, Road Accident उत्तराखंड से खुशी के इस त्योहार के बीच एक हृदयविदारक खबर सामने आई है. यहां पौड़ी जिले के पैठाणी क्षेत्र में होलियारों की एक गाड़ी अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक युवकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोगों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबो में उपचार के दौरान मौत हुई हैं. वहीँ 10 से ज़्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
पौड़ी के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमलाल टम्टा ने बताया की यह घटना शाम करीब 3:30 बजे हुई है. उन्होंने बताया कि पौड़ी सीमा पर स्थित चमोली जिले के बिसौणा गांव से कुछ लोग होली खेलने के लिए दो टैक्सियों से पौड़ी जिले के पैठाणी आये थे. होली खेलने के बाद अपने गांव लौटते समय उनमें से एक टैक्सी क्षमता से अधिक सवारी होने के कारण असंतुलित होकर सड़क से फिसलकर करीब 150 मीटर से अधिक नीचे गहरी खाई में जा गिरी. इस टैक्सी में करीब 14 लोग सवार थे.
अमित नेगी पुत्र महेन्द्र सिंह उम्र 16 वर्ष (मौके पर ही मृत्यु)
रोहित सिह पुत्र शेर सिह उम्र 19
बलवन्त सिह पुत्र कल्याण सिंह उम्र 21
वर्ष संतोष पुत्र आनन्द सिंह उम्र 22 वर्ष
भूपेन्द्र सिंह पुत्र पुष्कर सिह उम्र 30 वर्ष
मोहित पुत्र पुष्कर सिंह उम्र 19 वर्ष
शिशुपाल पुत्र लाल सिंह उम्र 40 वर्ष
नरेन्द्र सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र 32 वर्ष
भागवत सिंह पुत्र नारायण सिंह उम्र 40 वर्ष
पवन सिंह पुत्र हुकुम सिंह उम्र 16 वर्ष
दीपक पुत्र खुशाल सिह उम्र 35 वर्ष
विक्रम सिंह पुत्र कुन्दन सिंह उम्र 40 वर्ष
लक्ष्मण नेगी पुत्र पदम सिह नेगी उम्र 27 वर्ष
महेन्द्र सिंह पुत्र कलम सिंह उम्र 32 वर्ष
वहीं इस हादसे पर उत्तरखंड के कार्यवाहक सीमा पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर दुःख जताया हैं. उन्होंने लिखा-
पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु एवं नौ व्यक्तियों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
source- ट्विटर
पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु एवं नौ व्यक्तियों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 17, 2022