Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केरलः इंजीनियरिंग छात्रों का आरोप, शाकाहारी के नाम पर खिलाया गया बीफ कटलेट

केरलः इंजीनियरिंग छात्रों का आरोप, शाकाहारी के नाम पर खिलाया गया बीफ कटलेट

केरल के कोचीन विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में रह रहे बिहार के छात्रों ने उन्हें धोखे से बीफ कटलेट खिलाने का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि कॉलेज के प्रिंसिपल को पूरे मामले की जानकारी होने के बाद भी उन्होंने ये सब होने दिया.

Advertisement
Vegetarian students served beef in Kerala
  • January 29, 2018 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

तिरुवनंतपुरमः केरल के कोचीन विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रों का कहना है कि वे शाकाहारी है ये बात जान कर भी उन्हें धोखे बीफ वाला कटलेट खिला दिया गया. उनका कहना है कि उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है. छात्रों ने अलप्पुझा के डीएम के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

कॉलेज परिसर में बिहार के छात्रों ने बताया कि घटना 25 जनवरी की है. कॉलेज में एक सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसमें खाने की भी व्यवस्था थी. छात्रों ने बताया कि खाने के वक्त उन्हें यह कटलेट परोसा गया. साथ ही उनसे कहा गया कि यह कटलेट सब्जियों से बना है. छात्रों के कई बार पूछने पर भी कॉलेज के अधिकारी यही कहते पहे कि कटलेट शाकाहारी है.

लेकिन कटलेट खाने के बाद छात्रों को उसके मासांहारी होने का एहसास हुआ. बाद में दूसरे छात्रों से पता चला कि थाली में परोसा गया कटलेट बीफ से बना हुआ था. इस बात से नाराज छात्रों ने जिलाधिकारी के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई. छात्रों का कहना है कि प्रिंसिपल को पूरे मामले की जानकारी थी, इसके बावजूद ऐसा हुआ है. प्रभावित छात्रों में से एक छात्र ने बताया कि बीफ कटलेट खाने की बात को लेकर छात्र तनाव में हैं. बीफ खाने की बात पता चलने पर कुछ स्टूडेंट्स उल्टी करने की कोशिश करने लगे.

गोरक्षा के नाम पर अब तेलंगाना में गुंडागर्दी, हमलावरों ने 11 दलितों को पीटा, बोले- क्या तुम मुसलमान हो जो गोमांस खाते हो?

मोदी के मंत्री अठावले बोले- सबको बीफ खाने का अधिकार, गोरक्षा के नाम पर हिंसा गलत

Tags

Advertisement