Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Vegetables Price Up: टमाटर ही नहीं कई सब्जियों की कीमत आसमान पर, महंगे हुए आलू-प्याज

Vegetables Price Up: टमाटर ही नहीं कई सब्जियों की कीमत आसमान पर, महंगे हुए आलू-प्याज

नई दिल्ली: टमाटर के बढ़ते हुए दाम कई दिनों से चर्चा में हैं पर अब और सब्जियों की महंगाई भी लोगों को झटका दे रही हैं. देश के कई राज्यों में आम से लेकर खास सब्जियों की कीमत काफी बढ़ चुकी हैं और आम जनता को समझ नहीं आ रहा है कि इस महंगाई की […]

Advertisement
Vegetables Price Up: टमाटर ही नहीं कई सब्जियों की कीमत आसमान पर, महंगे हुए आलू-प्याज
  • July 5, 2023 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: टमाटर के बढ़ते हुए दाम कई दिनों से चर्चा में हैं पर अब और सब्जियों की महंगाई भी लोगों को झटका दे रही हैं. देश के कई राज्यों में आम से लेकर खास सब्जियों की कीमत काफी बढ़ चुकी हैं और आम जनता को समझ नहीं आ रहा है कि इस महंगाई की समस्या को कैसे दूर किया जाए. देश के कई राज्यों में रोजाना वाली सब्जियां भी इतने अधिक दामों पर मिल रही हैं कि जनता के लिए खाना बनाना एक दिक्कत बन गई है.

पटना में सब्जियों की कीमत आसमान पर

बिहार की राजधानी पटना में फूल गोभी और पत्ता गोभी जैसी सब्जियां 60 रुपये प्रति किलो के दामों पर बिक रही हैं. इसके अलावा अब पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्य भी सब्जियों की कीमत में बढ़त को झेल रहे हैं. पटना में मई के महीने की शुरुआत से ही सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जहां सबसे अधिक उछाल टमाटर के रेट में देखा गया है वहीं दूसरी तरफ सब्जियां भी महंगाई हो रही हैं.

पश्चिम बंगाल में सब्जियों की कीमत

पश्चिम बंगाल में भी महंगाई का सिलसिला जारी है. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में सब्जियों की कीमत में 30-35 प्रतिशत तक उछल आया हैं. एक सप्ताह पहले जो हरी मिर्चें 150 रुपये प्रति किलो पर थीं अब वो सीधा 300-350 रुपये प्रति किलो पर आ गई हैं. वहीं दूसरी ओर टमाटर 130-150 रुपये प्रति किलो के दामों पर मिल रहे है.

ओडिशा में भी दिखा काफी बुरा हाल

ओडिशा में बीते 15 दिनों में सब्जियों की कीमत में जोरदार तरीके से उछाल देखा गया हैं. टमाटर की कीमत 140-160 रुपये किलो के बीच हैं तो वहीं हरी मिर्च की कीमत 200 रुपये प्रति किलो दिख रहे हैं. इतना ही नहीं अदरक तो 300 रुपये किलो पर है.

दिल्ली में लोग परेशान

राजधानी दिल्ली में सफल स्टोर तक में टमाटर की कीमत 129 रुपये प्रति किलो पर हैं और यहां तक कि लोगों ने इस सब्जी की खरीदारी भी कम कर दी है.

जानें यूपी का क्या है हाल

इसी तरह यूपी के मुरादाबाद में टमाटर के दाम 150 रुपये प्रति किलो तक जा चुके हैं. टमाटर के दामों की बढ़ती महंगाई से जूझ रही आम जनता की सरकार से अपील है कि इस मामले में जल्द ही कुछ किया जाना चाहिए जिससे लोगों को राहत मिल सके और साथ ही वो कम से कम रोजाना के खाने की व्यवस्था तो सही दामों पर कर सके.

 

Advertisement