नई दिल्ली. देशभर में सब्ज़ियों के दाम आसमान ( Vegetables price hike ) छू रहे हैं, रोज़मर्रा की चीज़ों के दामों में हो रही बढ़ोतरी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. ऐसे में हर सब्ज़ी में उपयोग आने वाले टमाटर के दामों में भारी इजाफा हुआ है और वो 100 के पार चला गया है. हाल के दिनों में दक्षिण भारत में हुई भारी बारिश ने टमाटर को आंख दिखाने का मौका दे दिया है.
पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के बीच एकाएक सब्ज़ियों की शान कहे जाने वाले टमाटर की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. बता दें इस साल आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में बेमौसम बरसात हुई है, जिससे इन राज्यों में बाढ़ जैसे स्थिति आ गई है, चूंकि आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा टमाटर की खेती होती है, जो बारिश के चलते नष्ट हो गई, इसके चलते अब टमाटर की कीमते लगातार बढ़ रही हैं.
सब्ज़ियों की आत्मा कहे जाने वाले टमाटर के दाम अब आसमान छू रहे हैं, बीते कुछ महीनो में यह पहली बार है जब टमाटर के दाम में इतनी बढ़ोतरी हुई है. जो टमाटर कभी 20-30 रूपये किलो में बिकते थे, आज उनके दाम 100 रूपये किलो हो गए हैं. अब टमाटर सेब से भी ज्यादा महंगा हो गया हैं. सब्ज़ियों के दामों में हो रही इस तरह की बढ़ोतरी के चलते ग्रामीण उपभोक्ता ने तो किसी तरह अपने घरों के आस-पास खुद की सब्जियां उगाकर खाना शुरू कर दिया है, लेकिन शहरी आबादी को सब्ज़ियों के ऊँचे दामों की मार झेलनी पड़ रही है.
टमाटर जो पहले 30 रूपये किलो बिकता था अब 90 रुपये किलो बिक रहा है और कई जगह 100 के पार चला गया है. भिंडी अब 40 रूपये किलो बिक रही है, भिंडी के दामों में भी 5-10 रूपये की बढ़ोतरी हुई है. जहाँ, टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं अन्य सब्ज़ियों के दामों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है.
खबरों की मानें तो सब्ज़ियों के दामों में फिलहाल कोई कमी नहीं देखने को मिलने वाली है. 20-25 दिन बाद सब्ज़ियों के दामों में कमी देखने को मिलेगी. ऐसे में सब्ज़ी विक्रेताओं का कहना है कि सीजन की सब्जियां 15 दिन बाद ज्यादा मात्रा में आनी शुरू हो जाएंगी, जिससे सब्जियों के भावों में नरमी देखने को मिल सकती है.
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…