भोपाल: देशभर में लहसुन की कीमतों में उछाल हुआ है. इस बीच लहसुन की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसान काफी चौकस दिख रहे हैं, यहां के किसानों ने सुरक्षा के नजर से अपने खेतों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, ताकि चोरों से अपनी फसल को बचा सकें. वहीं बाजार में लहसुन की कीमत 400 से 500 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है जिससे देश के किसानों में खुशी और परेशानी दोनों है।
बता दें कि किसान अपनी फसल की कीमत बढ़ने से काफी खुश हैं, वहीं दूसरी तरफ इसके चोरी होने का डर भी सता रहा है. अपनी फसलों को चोरी होने से बचाने के लिए किसानों ने खेतों में सीसीटीवी कैमरा फिट कर दिया है. वहीं सीसीटीवी लगाने के बाद किसान अपनी फसलों को लेकर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. खास बात यह है कि ये सीसीटीवी कैमरे सौर ऊर्जा से चलते हैं।
इस संबंध में लहसुन की खेती करने वाले राहुल देशमुख नाम के व्यक्ति ने बताया कि करीब 13 एकड़ में लहसुन की खेती में उन्होंने 25 लाख रुपये का निवेश किया था. बाजार में लहसुन बेचने के बाद करीब एक करोड़ रुपये रिटर्न हुआ है. राहुल देशमुख ने 18 फरवरी को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मैंने 13 एकड़ जमीन में लहसुन लगाया था जिसमें कुल 25 लाख रुपये खर्च किए हैं, अभी तक मैंने एक करोड़ रुपये की फसल बेची है, जबकि और फसल बाकी है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…