Vegetable: इस सब्जी के दाम ने छुआ आसमान, चुराने के डर से किसानों ने खेतों में लगवाए सीसीटीवी

भोपाल: देशभर में लहसुन की कीमतों में उछाल हुआ है. इस बीच लहसुन की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसान काफी चौकस दिख रहे हैं, यहां के किसानों ने सुरक्षा के नजर से अपने खेतों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, ताकि चोरों से अपनी फसल को बचा सकें. वहीं बाजार में […]

Advertisement
Vegetable: इस सब्जी के दाम ने छुआ आसमान, चुराने के डर से किसानों ने खेतों में लगवाए सीसीटीवी

Deonandan Mandal

  • February 19, 2024 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

भोपाल: देशभर में लहसुन की कीमतों में उछाल हुआ है. इस बीच लहसुन की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में किसान काफी चौकस दिख रहे हैं, यहां के किसानों ने सुरक्षा के नजर से अपने खेतों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, ताकि चोरों से अपनी फसल को बचा सकें. वहीं बाजार में लहसुन की कीमत 400 से 500 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है जिससे देश के किसानों में खुशी और परेशानी दोनों है।

बता दें कि किसान अपनी फसल की कीमत बढ़ने से काफी खुश हैं, वहीं दूसरी तरफ इसके चोरी होने का डर भी सता रहा है. अपनी फसलों को चोरी होने से बचाने के लिए किसानों ने खेतों में सीसीटीवी कैमरा फिट कर दिया है. वहीं सीसीटीवी लगाने के बाद किसान अपनी फसलों को लेकर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. खास बात यह है कि ये सीसीटीवी कैमरे सौर ऊर्जा से चलते हैं।

खेत में लगाए सीसीटीवी

इस संबंध में लहसुन की खेती करने वाले राहुल देशमुख नाम के व्यक्ति ने बताया कि करीब 13 एकड़ में लहसुन की खेती में उन्होंने 25 लाख रुपये का निवेश किया था. बाजार में लहसुन बेचने के बाद करीब एक करोड़ रुपये रिटर्न हुआ है. राहुल देशमुख ने 18 फरवरी को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मैंने 13 एकड़ जमीन में लहसुन लगाया था जिसमें कुल 25 लाख रुपये खर्च किए हैं, अभी तक मैंने एक करोड़ रुपये की फसल बेची है, जबकि और फसल बाकी है।

‘..सुप्रीम कोर्ट कहता श्रीकृष्ण ने भ्रष्टाचार किया’, इशारों-इशारों में इलेक्टोरल बॉन्ड पर बैन को लेकर बोले पीएम मोदी

Advertisement