जयपुर: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में सीएम का ऐलान कर दिया है। भजनलाल शर्मा को पार्टी ने प्रदेश की कमान सौंपी है। इसके साथ ही बीजेपी ने राजस्थान में 2 बार की सीएम रहीं वसुंधरा राजे को साइडलाइन कर दिया है। इस बार उन्हें कोई भी पद नहीं मिला है। खबरें आ रही हैं कि बीजेपी नेतृत्व के साथ वसुंधरा राजे के रिश्तों में खटास आ गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje Viral Video) का एक वीडिया खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

लंबे वक्त से सीएम पद की चर्चा

3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम के चेहरे को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। कई बड़े नामों के सीएम बनने की चर्चा थी। पर बीजेपी ने तीनों ही राज्यों में नए नामों को सामने लाकर सबको चौंका दिया। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय और मध्य प्रदेश में मोहन यादव को सीएम बनाया। इसके बाद राजस्थान में भी सबको चौंकाते हुए भजनलाल शर्मा को सीएम घोषित कर दिया।

इंटरनेट पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje Viral Video) का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि उनके बगल में बैठे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कुछ इशारा कर उन्हें एक पर्ची देते हैं। इसके बाद वसुंधरा राजे उस पर्ची को खोलकर राजस्थान के होने वाले सीएम का नाम पढ़ती हैं। ये नाम देखते ही वसुंधरा चौंक जाती हैं। उनका यह रिएक्शन इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Why Vasundhara Raje Failed: इन 6 फैक्टर्स ने दो बार की सीएम रहीं वसुंधरा राजे की छवि खराब की