Vasundhara Raje: दिल्ली पहुंची वसुंधरा राजे, आलाकमान के साथ बैठक में सीएम पद पर चर्चा संभव

नई दिल्लीः राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर एक बार फिर माहौल गरम हो गया है। भाजपा आलाकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को दिल्ली बुलाया है। राजे बुधवार रात 10:30 बजे इंडिगो एयरवेज की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुईं और देर रात दिल्ली पहुंचीं। गुरुवार सुबह वसुंधरा राजे की जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात हो सकती है।

वसुंधरा राजे पहुंची दिल्ली

इस मुलाकात से पहले खबर है कि भाजपा आलाकमान सीएम फेस पर अपनी सहमति बना चुका है और उस पर वसुंधरा राजे को भी सहमत करना चाहता है। तीन दिसंबर को राजस्थान में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद से ही मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बातें शुरू हो गई थी। मुख्यमंत्री बनने की रेस में कई नाम शामिल हैं। इनमें वसुंधरा राजे, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र राठौड़, दीया कुमारी, बाबा बालकनाथ और ओम बिरला का नाम शामिल है।

सीएम की रेस में कई नाम होने की वजह से वसुंधरा राजे राजस्थान में लगातार सक्रिय थीं। उन्होंने विधायकों को डिनर पर भी निमंत्रित किया था। वसुंधरा समर्थक की ओर से दावा किया गया जा रहा है कि करीब 70 विधायक उनके मुख्यमंत्री बनाए जाने से सहमत हैं। ऐसे में राजे के दिल्ली बुलावे के कई मायने हो सकते हैं। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करीब 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंची और यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं।

यह भी पढ़ें – http://Delhi : ईडब्ल्यूएस दाखिले के लिए दिल्ली सरकार को हाई कोर्ट का निर्देश, आय सीमा पांच लाख करने को कहा

 

Tags

inkhabarLatest Rajasthan News in HindiRajasthan Hindi SamacharRajasthan News in HindiVasundhara Raje
विज्ञापन