Varuna constituency Election Results Declared: कर्नाटक विधानसभा की हाईप्रोफाइल माने जाने वाली वरुणा सीट पर मतगणना खत्म हो चुकी है. यतींद्र सिद्धारमैया ने इस सीट पर 58,616 मतों से जीत हासिल की. इस सीट पर यतींद्र का मुकाबला बीजेपी बस्वाराजू से था. बस्वाराजू को कुल 37,616 वोट मिले हैं.
बेंगलुरुः कर्नाटक विधानसभा की सीट नंबर 219 यानी वरुणा सीट से दो बार जीत चुके सिद्धारमैया ने इस बार अपने बेटे डॉक्टर यतींद्र सिद्धारमैया को इस सीट से मैदान में उतारा था. यतींद्र ने भी अपने पिता की विरासत बचाते हुए बीजेपी के थोटाडप्पा बस्वाराजू और जेडीएस के अभिषेक एस मानेगर को हराकर जीत हासिल की है. यतींद्र को इस सीट पर 96,435 वोट मिले हैं वहीं बस्वाराजू को 37,819 वोट मिल हैं. यतींद्र का मुकाबला यहां कर्नाटक जनता पक्ष के उमेश सी, इंडियन न्यू कांग्रेस पार्टी के गुरुलिंघैया, सपा से निर्मला कुमारी सहित 23 उम्मीदवारों से भी था.
कर्नाटक के मैसूर जिले के अंतर्गत आने वाली वरुणा विधानसभा सीट 2008 में वजूद में आई. 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में सिद्धारमैया ने इस पर जीत हासिल की थी. इस चुनाव में कांग्रेस को 71 हजार 908 वोट मिले. जबकि बीजेपी की ओर से उम्मीदवार एल रवीनसिद्धैया को 53 हजार 71 वोट मिले थे. जबकि 2013 में हुए विधानसभा चुनाव ने सिद्धारमैया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कर्नाटक जनता पक्ष (केजीपी) के उम्मीदवार कापू सिद्धा लिंगास्वामी को मात दी थी.
Varuna constituency Election Results 2018 in Hindi: