Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Varun Gandhi supports Farmers : वरुण गांधी का किसानों को खुला साथ, शेयर की अटल जी की किसानों से जुड़ी वीडियो

Varun Gandhi supports Farmers : वरुण गांधी का किसानों को खुला साथ, शेयर की अटल जी की किसानों से जुड़ी वीडियो

नई दिल्ली. वरुण गांधी ने इस समय भाजपा सरकार के खिलाफ बाग़ी तेवर अपना लिए हैं. वो लगातार अपने सोशल मीडिया पर सरकार को तंज कस रहे हैं. वरुण गांधी के सोशल मीडिया पोस्ट देख कर ऐसा लग रहा है जैसे उनका पार्टी की ओर से मोहभंग हो गया है. इसी क्रम में वरुण गांधी […]

Advertisement
Varun Gandhi supports Farmers : वरुण गांधी का किसानों को खुला साथ, शेयर की अटल जी की किसानों से जुड़ी वीडियो
  • October 14, 2021 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. वरुण गांधी ने इस समय भाजपा सरकार के खिलाफ बाग़ी तेवर अपना लिए हैं. वो लगातार अपने सोशल मीडिया पर सरकार को तंज कस रहे हैं. वरुण गांधी के सोशल मीडिया पोस्ट देख कर ऐसा लग रहा है जैसे उनका पार्टी की ओर से मोहभंग हो गया है. इसी क्रम में वरुण गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर अटल जी का एक 41 साल पुराना वीडियो शेयर ( Varun Gandhi supports Farmers )  करते हुए सरकार पर तीखा वार किया है.

वीडियो के जरिए किया सरकार पर निशाना

वरुण गांधी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमे अटल जी का चिर-परिचित अंदाज़ देखा जा सकता है.

इसमें वो कह रहे हैं – ‘मैं सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं. दमन के तरीके छोड़ दीजिए. हमें डराने की कोशिश मत कीजिए. किसान डरने वाला नहीं है. हम किसानों के आंदोलन का राजनीति के लिए प्रयोग करना नहीं चाहते हैं, लेकिन हम किसानों की उचित मांग का समर्थन करते हैं. अगर सरकार दमन करेगी, कानून का दुरुपयोग करेगी. शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने की कोशिश करेगी तो किसानों के संघर्ष में कूदने से हम संकोच नहीं करेंगे. हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे.’

लखीमपुर हिंसा पर किया था किसानों का समर्थन

वरुण गांधी लगातार अपने सोशल मीडिया पर किसानों का समर्थन करते देखे जा रहे हैं. उन्होंने लखीमपुर हिंसा में भी किसानों का समर्थन किया था, जिसके बाद उन्हें भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया गया था. वरुण गांधी ने अपने ट्विटर पर किसानों का समर्थन करते हुए लिखा था, ‘लखीमपुर खीरी को हिंदू बनाम सिख लड़ाई में बदलने की कोशिश की जा रही है. यह अनैतिक है, उन घावों को फिर से कुरेदना खतरनाक है. हमें राजनीतिक लाभ को राष्ट्रीय एकता के ऊपर नहीं रखना चाहिए.’

यह भी पढ़ें :

Mumbai Drug Bust Case Live Updates: आर्यन खान को नहीं मिली जमानत, 20 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

PNB Interest Rates : ब्याज दरों में पीएनबी ने की कमी! होम और कार लोन पर ग्राहकों को छूट

 

Tags

Advertisement