नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 13 प्रत्याशियों का नाम भी शामिल है। वहीं कुल मिलाकर पांचवी लिस्ट में 111 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया। इस बार भाजपा ने अभिनेत्री कंगना रनौत, रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को भी टिकट दिया है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा वरुण गांधी की हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार उनको पार्टी ने पीलीभीत से टिकट नहीं दिया है।
बता दें कि भाजपा ने इस बार वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को मौका दिया है। जितिन प्रसाद इस वक्त योगी कैबिनेट में मंत्री भी है। वहीं अगर बात करे पीलीभीत में चुनाव की तो, यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए नामाकंन की प्रक्रिया 20 मार्च से शुरु हो चुकी है। 26 और 25 मार्च को ही नामंकन दाखिल किए जा सकेंगे। इसके अलावा बसपा ने इस सीट से अनीस अहमद खां को उम्मीदवार बनाया है। वहीं सपा के टिकट पर भगवतसरन गंगवार चुनाव लड़ेंगे।
मौका देखते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने वरुण गांधी को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दे दिया है। उन्होंने कहा कि वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल होना चाहिए। वह एक शिक्षित और साफ छवि के नेता है। इससे पहले सपा के सांसद ने उनको ऑफर दिया था। इसके अलावा सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा था अगर वो सपा में आना चाहते हैं तो उनको स्वागत है लेकिन अभी इस पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है।
कोरोना महामारी का वह भयंकर दौर अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि एक नई…
सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में दिख रहा है कि करीना कपूर फंक्शन…
कुलगाम के रहने वाले फारूक अहमद भट उर्फ नल्ली के खिलाफ बलात्कार समेत 37 मामले…
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार को गुरुग्राम में निधन हो गया।…
दिलजीत के एक फैन पेज ने मुंबई में हुए कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया…
छपरा से चलकर लोकमान्य तिलक जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस के दरवाजे न खुलने से कुछ…