नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरूण गांधी (Varun Gandhi) ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। वे पिछले कुछ समय से लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। इस बार उन्होंने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा है कि आज देश में आवश्यक दवाओं के दाम तो बढ़े ही है साथ अब अस्पतालों में इलाज कराना भी महंगा हो गया है।
बीजेपी सांसद ने कहा कि आम उपयोग में आने वाली 800 आवश्यक दवाइयों के दामों में वृद्धि के बाद अब अस्पतालों में इलाज कराना भी काफी महंगा हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले से ही रोटी,कपड़ा,मकान महंगा है और अब इलाज कराना भी महंगा हो गया है। वरूण ने आगे कहा कि आम आदमी को महंगाई के इस बोझ से राहत कब मिलेगी ? सरकार को आत्म मंथन करने की जरूरत है!
वरूण गांधी (Varun Gandhi) ने अपने ट्विटर हैंडल पर सरकार को घेरते हुए लिखा कि आज स्थायी नौकरियों के स्थान पर अस्थायी नौकरियों का चलन बढ़ रहा है। आर्थिक मोर्चे पर हमारी सरकार की नाकामी जगजाहिर है। ट्विट में एक अखबार के पोर्टल की न्यूज को अपलोड कर पीलीभीत सांसद ने लिखा कि बेरोजगारी ने लोगों को बर्बाद कर दिया है। उनके माता-पिता का इलाज, घर की ईएमआई, बच्चों की फीस, उनका सारा जीवन एक झटके में बर्बाद हो गया है।
बता दें कि इससे पहले बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना को लेकर कई ट्वीट कर निशाना साधा था। उन्होंने अपने ट्विट में उन युवाओं का दर्द बयां किया था, जो वर्षों से सेना में पूर्णकालिक भर्ती के लिए तैयारियों में पसीना बहाते रहे।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…