Advertisement

वाराणसी: दुनिया के सबसे लंबे क्रूज एमवी गंगा विलास को प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज- एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने वाराणसी में चार कम्युनिटी जेटी के अलावा पर्यटकों के लिए टेंट सिटी का औपचारिक उद्घाटन किया है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी […]

Advertisement
वाराणसी: दुनिया के सबसे लंबे क्रूज एमवी गंगा विलास को प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी
  • January 13, 2023 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज- एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने वाराणसी में चार कम्युनिटी जेटी के अलावा पर्यटकों के लिए टेंट सिटी का औपचारिक उद्घाटन किया है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद है। बता दें कि एमवी गंगा विलास क्रूज दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग में चलने वाला क्रूज है

3200 किमी की यात्रा करेगा पूरी

क्रूज के सफर की शुरूआत वाराणसी से शुरू होते हुए बांग्लादेश, असम के डिब्रूगढ़ तक जाएगी। इस दौरान ये क्रूज 3200 किलोमीटर की यात्रा को पूरा करेगा। अपने 50 दिनों की यात्रा में क्रूज के यात्री 27 रिवर सिस्टम (River system) से होकर गुजरेंगे। इस दौरान ये क्रूज गंगा आरती, काजीरंगा के अलावा 50 से अधिक पर्यटन स्थलों से अपनी यात्रा का समापन करेगा।

क्या है क्रूज की खासियत? जानिए

गंगा विलास के मालिक राज सिंह के मुताबिक, सफर के दौरान क्रूज पर नाच गाने के तमाम बंदोबस्त किए जाएंगे। इसके अलावा एक स्टडी रुम और एक पुस्तकालय का प्रबंध भी यात्रियों के लिए किया जाएगा। इस आलीशान क्रूज में स्पा, सैलून और एंटरटेनमेंट जोन का भी इंतज़ाम है। यहां कई सारे इंडोर गेम खेले जा सकते हैं। इसके अलावा कई तरह के इंडियन खानों को भी परोसा जाएगा। राज सिंह का कहना है कि वाराणसी से डिब्रूगढ़ की यात्रा के दौरान यात्रियों को उत्तर प्रदेश के ODOP और GI लेबल वाली चीजो से भी रूबरू कराया जाएगा।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement