लखनऊ। वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले कथित शिवलिंग की पूजा-अर्चना को लेकर द्वारका शारदा के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के शिष्य प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरनन्द अड़ गए है। वे आज सुबह से ही अपने शिष्यों के साथ ज्ञानवापी में जाने की जिद पर अड़े हैं। अविमुक्तेश्वरनन्द की जिद को लेकर प्रशासन भी तैयार है। इस वक्त केदारघाट स्थित श्रीविद्या मठ पुलिस छावनी बनी हुई है। पुलिस ने स्वामी अविमुक्तेश्वरनन्द को हाउस अरेस्ट कर रखा है। इस बीच स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द ने घोषणा की है कि वो वहीं अनशन पर बैठेंगे और पूजा करने के बाद ही उठेंगे।
स्वामी अविमुक्तेश्वरनन्द ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि न्यायालय का जो भी निर्णय होगा उसे हम मानेंगे लेकिन क्या न्यायालय का निर्णय आने तक भगवान भूखे और प्यासे रहेंगे? उन्होंने कहा कि हमने प्रार्थना करने की अनुमति के लिए न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर की है। लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।
स्वामी ने आगे कहा कि मैंने अपने खुद के मोबाइल से आयुक्त को याचिका भेजी है और अपने आदमी के हाथों से पत्र उपायुक्त के ऑफिस भेजा है। अविमुक्तेश्वरनन्द ने कहा कि मेरे पास प्रमाण है और मैं यहां बैठूंगा, पूजा के बाद ही खाना खाऊंगा।
बता दें कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द की ज्ञानवापी के विश्वेश्वर शिवलिंग में अर्चना-भोग की घोषणा के बाद केदारघाट स्थित श्रीविद्या मठ में हलचल बढ़ गई है। फिलहाल इस वक्त मठ के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं और जिनका भी नाम सूची में है सिर्फ उन्हीं को बाहर जाने दिया जा रहा है। स्वामी को भी पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर बाहर निकलने से मना किया है। किसी को भी आश्रम के अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। आश्रम में अंदर से लेकर बाहर पुलिस की भारी तैनाती हैं।
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....