लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सचिन तेंदुलकर भी शामिल हुए. इस दौरान मंच पर सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को नमो लिखा टी-शर्ट्स गिफ्ट किया।
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के नए नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं. आने वाले समय में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने जा रही है. क्रिकेट मैच बढ़ेगे तो स्टेडियम की जरूरत भी होगी। पूरे पूर्वांचल का चमकता सितारा होगा। यह यूपी का पहला स्टेडियम होगा जिसमें बीसीसीआई का सहयोग होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि जब खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर बनता है तो केवल खेल ही नहीं, सभी को फायदा होता है. इससे होटल वालों, दुकानदारों, रिक्शा, नाव चलाने वालों को सभी को फायदा होता है। स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के नए अवसर पैदा होते हैं। हमारे युवा स्पोर्ट्स से जुड़ी पढ़ाई कर सकेंगे। एक समय था, जब माता पिता बच्चों इस बात के लिए डांटते थे, हमेशा खेलते रहोगे क्या। अब समाज की सोच बदली है. अब माता पिता भी स्पोर्ट्स को लेकर गंभीर हुए हैं. अब देश का मिजाज ऐसा बना है कि जो खेलेगा वहीं खिलेगा।
पीएम नरेद्र मोदी ने कहा कि वाराणसी के युवाओं को उच्चस्तरीय खेल सुविधा देना है. सिगरा स्टेडियम पर भी 400 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. 50 से अधिक सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन