वाराणसी: आरोपी के घर बाटी-चोखा खाते नज़र आए पुलिसकर्मी, वीडियो हुआ वायरल

वाराणसी: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस कर्मी का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसे लेकर पुलिस पर आरोप लगाया जा रह है कि वह लोग आरोपी के घर जा कर बाटी-चोखा खा रहे है और उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि चोलापुर थाना क्षेत्र के महदा गांव में […]

Advertisement
वाराणसी: आरोपी के घर बाटी-चोखा खाते नज़र आए पुलिसकर्मी, वीडियो हुआ वायरल

Vaibhav Mishra

  • November 28, 2022 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

वाराणसी:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस कर्मी का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसे लेकर पुलिस पर आरोप लगाया जा रह है कि वह लोग आरोपी के घर जा कर बाटी-चोखा खा रहे है और उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि चोलापुर थाना क्षेत्र के महदा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें प्रीति यादव ने चोलापुर पुलिस को कंप्लेंट दर्ज करवाते हुए कहा कि विपक्ष के आठ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की और जेवरात अपने साथ ले गए। उन्होंने छेड़खानी जैसी हरकतें भी की है। लेकिन पुलिस ने उनकी कंप्लेंट पर कोई एक्शन नहीं लिया।

पारिवारिक विवाद की वज़ह से हुई लड़ाई

परिवार के लोगों ने बताया की हमने अपने नज़दीकी पुलिस स्टेशन में अपनी कंप्लेंट दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। आगे महिला के पति ने बताया कि मैंने पुलिस थाने जाकर अपनी बात रखी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई थी। इसकी कंप्लेंट हमने महिला हेल्पलाइन 1076 पर की थी। शाम को जब हम आपने घर वापस आए तो देखा की थाना अध्यक्ष अपने सहकर्मियों के साथ वहां पहुंचकर विपक्षी के घर बाटी चोखा खा रहे थे।

जब इसकी जानकारी हमे हुई तो हमने इसकी तुरंत वीडियो बना ली। जिसके कारण वीडियो को डिलीट कराने के लिए वह हमारे पीछे दौड़े। उस वीडियो में एक व्यक्ति उन्हें बाटी-चोखा परोसता हुआ नज़र आ रहा है, सभी पुलिस कर्मचारियों के सामने मेज पर थाली सजी हुई है। अब इसी वीडियो को हथियार बनाकर एसएचओ पर आरोप लगाए जा रहे हैं और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।

पुलिस कर्मियों ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

वीडियो वायरल होने पर पुलिस का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोग उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे। एसएचओ चोलापुर दुर्गेश मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि पारिवारिक विवाद में छेड़खानी और लूट और हिंसा जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का दबाव बनाया जा रहा था। आरोपों से घिरे लोगों ने उल्‍टा आरोप लगाने वाले पर ही ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस की माने तो आरोप लगाने वाला व्‍यक्ति उनपर दबाव बना रहा है। पुलिस पर आरोप लगने का मामला महकमे के बड़े अधिकारियों तक पहुंच गया है और वीडियो की जांच करने की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement