लखनऊ। आज देशभर में गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) का स्नान पर्व मनाया जा रहा है। इसी बीच वाराणसी के गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में स्नान पर्व के अवसर पर सुबह से ही आस्था परवान चढ़ रही है। दिन चढ़ने के साथ ही श्रद्धालु गंगा की गोद में पुण्यस की डुबकी लगाई। स्नान के बाद श्रद्धालु दान की परंपराओं का भी निर्वहन किया।
गंगा दशहरा के अवसर पर स्नान, ध्यान और पूजन के बाद श्रद्धालु गंगाधर शिव के दरबार में भी हाजिरी लगा रहे है है और बाबा को नमन कर गंगा दशहरा पर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान चारो तरफ हर-हर गंगे, जय मां गंगे के जयघोष लगातार जारी है।
गंगा दशहरा को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन (Varanasi District Administration) ने गंगा घाटों पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी है। गंगा तटों पर इस वक्त कई थानों की पुलिस के साथ जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तैनात भी किए गए हैं। जिला प्रशासन के अनुसार गंगा दशहरा पर भीड़ को देखते हुए वाराणसी के सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
बता दें कि मान्यताओं के अनुसार पृथ्वी पर मां गंगा का अवतरण जेष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि में वृष लग्न में हुआ था। इस बार की दशमी तिथि गुरुवार रात 3:08 बजे शुरू होकर रात 2:26 बजे तक रही। वहीं वृष लग्न 3:42 से 5:37 बजे तक था। भगवान सूर्य का उदय 5:14 बजे हुआ। जिसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी। ज्योतिषाचार्यों ने बताया है कि वृष राशि में सूर्य व बुध, मेष राशि में राहु व शुक्र तथा मीन राशि में मंगल और गुरु का संचरण पुण्य फलदायी है। इस शुभ दान का विशेष मुहूर्त दोपहर 12 बजे तक रहेगा।
क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…