Varanasi: जानिए कौन है चंदा देवी, जिनकी भाषण सुन पीएम मोदी बोले, कभी चुनाव लड़ी हो….

नई दिल्लीः पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वारणसी के दौरे पर हैं। उनके दौरे का ये दूसरा दिन है। सोमवार यानी 18 दिसंबर को पीएम मोदी ने वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र सेवापुरी में विकसित भारत संक्लप यात्रा में भाग लिया। यहां पर पीएम मोदी ने वाराणसी के विकास का जिक्र किया। उन्होंने अपने संबोधन में […]

Advertisement
Varanasi: जानिए कौन है चंदा देवी, जिनकी भाषण सुन पीएम मोदी बोले, कभी चुनाव लड़ी हो….

Sachin Kumar

  • December 18, 2023 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वारणसी के दौरे पर हैं। उनके दौरे का ये दूसरा दिन है। सोमवार यानी 18 दिसंबर को पीएम मोदी ने वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र सेवापुरी में विकसित भारत संक्लप यात्रा में भाग लिया। यहां पर पीएम मोदी ने वाराणसी के विकास का जिक्र किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वाराणसी का मतलब स्वच्छता, बदलाव, आस्था के साथ आधुनिक सुविधाएं बढ़ी हैं। वहीं पीएम मोदी की सभा में बैठीं यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दीदी की लाभार्थियों में से एक चंदा देवी को मंच पर बुलाया। इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे सवाल- जवाब कि किए।

पीएम मोदी ने चंदा देवी से पूछे सवाल

मंच पर बुलाए जाने के बाद चंदा देवी ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा। इस दौरान उन्होंने मंच पर अपना भाषण भी दिया। उनका भाषण सुन पीएम मोदी दंग रह गए और उनसे कई सवाल भी पूछा। पीएम मोदी ने पूछा कि चंदा देवी आपकी पढ़ाई कहा तक हुई है ? इस पर चंदा देवी ने कहा कि इंटर पास। उसके बाद पीएम मोदी ने पूछा कि इतना अच्छा भाषण देती हो, कभी चुनाव लड़ी हो क्या ? इस पर चंदा देवी ने कहा नहीं। आगे पीएम मोदी ने पूछा कि चुनाव लड़ोगी क्या ? नहीं सर, आपसे हम इंस्पायर होते हैं सर। आप जो प्रयास करते हैं, हम उससे अपने कदम मिलाकर चलते हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आपके सामने दो बातें बोलने का मौका मिल रहा है।

इसके बाद पीएम मोदी ने पूछा कि बच्चे क्या पढ़ते हैं ? तो चंदा देवी का जवाब आया कि बेटी सातवीं और बेटा कक्षा तीन में पढ़ता है। पीएम मोदी ने पूछा कि बच्चो को आगे क्या बनाने का सोचा है ? तब चंदा देवी ने कहा कि आर्थिक स्थिति अच्छी रही तो बच्चों को अच्छे स्कूल और कॉलेज में पढ़ाना चाहती हूं। अंतिम सवाल पीएम मोदी ने पूछा कि बच्चे पढ़ते है या नहीं ? इस सवाल पर चंदा देवी ने कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ते है और मैं पूरा ध्यान उनकी पढ़ाई, परिवार और गांव की महिलाओं पर देती हूं। मैं अपना कर्तव्य पूरा करती हूं।

पीएम मोदी ने महिलाओं को दिया टास्क

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा संक्लप है कि 2 करोड़ माताओं और बहनों को लखपति बनाना है। वहीं महिलाओं ने कहा कि हर समूह से दो – तीन महिलाएं लखपति बनी हैं। आगे पीएम मोदी ने कहा कि शादियों में खाना बहुत बर्बाद होता है। इसलिए शादियों में खाना कैसे बांटा जाए। इस पर ध्यान देना चाहिए। इससे खाना बर्बाद नहीं होगा और घरों में खाने की समस्या भी सुधर सकती है। इस पर महिलाओं ने जवाब दिया की हो जाएगा।

Advertisement