नई दिल्ली। Vande Metro Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के बाद भारतीय रेल अब जल्दी ही वंदे मेट्रो ट्रेन शुरू करने वाला है। खबरों के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का अगले महीने ट्रायल रन शुरू होगा। इसके बाद रेलवे इसी साल जुलाई में कम दूरी की इन वंदे मेट्रो ट्रेनों का भी ट्रायल रन शुरू करने वाला है। एक ओर जहां वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें एक हजार किलोमीटर से अधिक दूरी के रूट्स पर चलेंगी, तो वहीं वंदे मेट्रो ट्रेनें इंटरसिटी ट्रेन की तर्ज पर 100-250 किलोमीटर के रूट पर दो मुख्य शहरों को जोड़ने का काम करेंगी।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, वंदे मेट्रो ट्रेनें करीब 124 शहरों को जोड़ेंगी। इनमें कुछ चिह्नित रूट्स में आगरा-मथुरा, दिल्ली-रेवाड़ी, लखनऊ-कानपुर, भुवनेश्वर-बालासोर और तिरूपति-चेन्नई शामिल हैं। बता दें कि इसके अलावा बिहार के भागलपुर से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच भी वंदे मेट्रो ट्रेन चलने की खबर है चल सकती है।
मौजूदा रेलवे ट्रैक पर चलने वाली ये सभी एसी ट्रेनें बड़े शहरों के बीच यात्रियों की जरूरतों को पूरा करेंगी तथा अनारक्षित श्रेणी में अधिक यात्रियों को ले जाने का काम करेंगी। खबरों के मुताबिक, पहली वंदे मेट्रो ट्रेन मई तक तैयार हो जाएगी तथा जुलाई महीने से पटरी पर इसका ट्रायल रन भी शुरू हो जाएगा।
ये वंदे मेट्रो पूरी तरह से वातानुकूलित 130 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलेगी। इसके प्रत्येक कोच में 280 लोग यात्रा कर सकते हैं, जिसमें से 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, वहीं 180 लोग खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं।
नोएडा सेक्टर 65 की एक इमारत में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
पीएम मोदी आज कर्नाटक में करेंगे चुनाव प्रचार, 4 जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…